रेप के बाद हत्या की आशंका: फरीदाबाद में सिर कटी महिला का शव सूटकेस में मिला, हालत देख पुलिस भी सकते में

Faridabad Murder: फरीदाबाद के मवई गांव के पास सड़क किनारे एक सूटकेस में महिला का शव पाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक महिला का सिर गायब है, जिसके चलते अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मवई गांव के पास सड़क के किनारे पड़े एक लाल सूटकेस में महिला का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ। वहां से गुजर रहे लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बता दें कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सिर कटी और अर्धनग्न हालत में मिली लाश

दरअसल, थाना खेड़ी पुल इलाके में मवई गांव के पास सड़क किनारे एक लाल रंग का बैग पड़ा मिला। उस बैग से काफी बदबू आ रही थी और उस पर मक्खियां भी आ रही थी। यह देखने के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला, तो सभी हैरान रह गए। बैग में अर्धनग्न हालत में एक महिला का शव पड़ा था।

सूटकेस से शव को निकालने के बाद पता चला कि महिला का सिर गायब है, जबकि बैग में उसका बाकी का शरीर पाया गया। शुरुआती जांच के अनुसार, मृतक महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच में बताई जा रही है। वहीं, फोरेंसिक टीम का कहना है कि यह शव करीब 1 हफ्ते पुराना है। शव की हालत को देखकर को आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद महिला का हत्या कर दी गई है।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की बरामद शब्द का सिर काटकर पहले प्लास्टिक के बोरे में बांधा गया है। उसके बाद इस प्लास्टिक के बोरे को एक सूटकेस में रखकर यहां फेंका गया है। इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को दी गई, जिसके बाद कई थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, आसपास के इलाकों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, पलवल, गुरुग्राम में भी गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: करनाल कोर्ट के बाहर गोलीबारी से दहशत : बाइक सवार 2 युवकों ने पेशी पर आए बदमाश और एक वकील को मारीं गोलियां

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story