BJP Leader Murder: सोनीपत में बीजेपी नेता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के चलते मारी थी गोली

BJP Mundlana Mandal president shot dead
X
बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या।
Sonipat Crime: हरियाणा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

BJP Leader Murder In Sonipat: हरियाणा में बीते शुक्रवार को होली के दिन बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई। सोनीपत जिले में गोहाना के जवाहरा गांव में बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की उनके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक जांच की टीम ने सबूत इकट्ठा किए।

जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या

गोहाना के गांव जवाहरा निवासी बीजेपी पार्टी के मुंडलाना मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र की उनके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर किया गया है। सुरेंद्र ने अपने पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही आरोपी ने बीजेपी नेता सुरेंद्र को जमीन पर कदम न रखने की चेतावनी दी थी, लेकिन सुरेंद्र ने उस जमीन पर जुताई कर दी। इसके बाद गुस्साए पड़ोसी ने शुक्रवार को सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र बीते शुक्रवार की शाम के समय अपनी गली में मौजूद थे। इस दौरान गांव के ही मन्नू पुत्र जगदीश ने सुरेंद्र के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि जब आरोपी ने पहली गोली चलाई, तो वह गली में जाकर लगी। इसके बाद बचने के लिए सुरेंद्र भागकर दुकान में चला गया। आरोपी ने दुकान में घुसकर सुरेंद्र को गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी मन्नू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में आरोपी मन्नू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी ऋषिकांत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात में पुलिस को सूचना मिली कि जवाहरा गांव में गोलीबारी हुई है, जिसमें नंबरदार यानी गांव के मुखिया सुरेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि मन्नू नाम के आरोपी ने सुरेंद्र सिंह को जमीन विवाद के चलते गोली मारी है। इस मामले में आरोपी मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

कौन हैं बीजेपी नेता सुरेंद्र?

बीजेपी नेता सुरेंद्र राजनीति में आने पर पहले इनेलो में जुड़े रहे। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हुए। साल 2021 में उन्हें बीजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था। बता दें कि सुरेंद्र (42) अपने परिवार के साथ रहते थे। बता दें कि मृतक सुरेंद्र की पत्नी के साथ उनके तीन बच्चे भी हैं।

हाल में ही सुरेंद्र को बीजेपी पार्टी की ओर से मुड़लाना मंडल अध्यक्ष बनाया गया था। बीजेपी नेता की हत्या के बाद से पूरे गांव में दहशत फैली हुई है। वहीं, मामले की जांच के लिए पुलिस ने कई टीम गठित कर दी है। फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: दोस्त ही निकला हत्यारा, नशे ने ली जान : शराब पीने के दौरान झगड़ा होने पर दोस्त ने ही की थी हत्या

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story