Satta King: मंगल सिंह पर शुभ मंगलवार, घर बैठे बने करोड़पति, लॉटरी खरीदने की कहानी मजेदार

Sirsa News
X
लॉटरी की टिकट दिखाते हुए मंगल सिंह।
Sirsa News: सिरसा में एक व्यक्ति को डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। रिश्तेदारों सहित लॉटरी विक्रेता ने भी व्यक्ति को बधाई दी है।

Sirsa News: एक कहावत है कि देने वाला जब भी देता है, तो छप्पर फाड़ कर देता है। सिरसा से एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है। सिरसा में पलंबर का काम करने वाले मंगल सिंह को डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। मंगल सिंह व उसका परिवार इस खुशखबरी को सुनकर बहुत खुश है। मंगल सिंह उसके परिवार ने आज यानी 4 दिसंबर बुधवार को मिठाई बांटकर व नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया। लाटरी विक्रेता ललित गुंबर ने भी मंगल सिंह को फोन करके बधाई दी है।

200 रुपये में खरीदी थी लॉटरी
डेढ़ करोड़ रुपये का पहला इनाम लगने के खुशी में मंगल सिंह व उसका परिवार सारी रात सो नहीं पाया। रात 12 बजे सुमित लॉटरी एजेंसी मानसा के संचालक सुमित ने मंगल सिंह को बताया कि पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का पहला इनाम उसे लगा है। मंगल सिंह का कहना है कि वह पिछले चार साल से लॉटरी खरीद रहा है। वह घूम फिर कर लॉटरी बेचने वाले ललित गुंबर से लॉटरी खरीदता था।

ललित गुंबर सुमित लॉटरी एजेंसी मानसा का एजेंट है। चार दिन पहले उसने एजेंट ललित गुंबर से 200 रुपये की पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी। इसका ड्रा 3 दिसंबर 2024 को रात 8 बजे निकलना था। मंगलवार रात को एजेंट ललित गुंबर व एजेंसी मालिक सुमित का फोन उसके पास आया। उन्होंने जब बताया कि उसे डेढ़ करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है, तो विश्वास नहीं हुआ।

Also Read: शूरसैनी जयंती समारोह, सीएम नायब सिंह सैनी हुए शामिल, कैथल लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान

बुधवार को आयकर सलाहकार दीपक मोंगा व लॉटरी एजेंट ललित गुंबर मंगल सिंह के घर पहुंचे। मंगल सिंह ने उनका स्वागत किया। आयकर सलाहकार दीपक मोंगा का कहना है कि लॉटरी विजेता मंगल सिंह का क्लेम वीरवार 5 दिसंबर को फाइल कर दिया जाएगा। इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में लॉटरी राशि आ जाएगी। दीपक मोंगा ने बताया कि सिरसा जिला में पिछले पांच वर्षों में कई लोगों की लॉटरी निकल चुकी है।

लॉटरी में जीती राशि का क्या करेगा मंगल ?
मंगल सिंह गरीब परिवार से है। वह सिरसा में किराये के मकान में रहता है। मंगल सिंह का कहना है कि वह अपना भाग्य आजमाने के लिए लॉटरी खरीदता रहता था। मंगलवार को बजरंग बली ने उसपर छप्पर फाड़कर धन वर्षा कर दी। मंगल सिंह का कहना है कि लॉटरी राशि से वह पहले अपना मकान बनाएगा और अपनी 5 वर्षी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाएगा। इसके अलावा कुछ राशि दान पुण्य के कार्य में खर्च करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story