नशे ने छीनीं शादी की खुशियां : घर में एक ओर बज रहे थे ढोल, दूसरी ओर भाई की नशे की ओवरडोज से मौत

symbolic photo
X
प्रतीकात्मक फोटो।
डबवाली पुलिस ने नशे की ओवरडोज से मौत मामले में सिखावाली ढाणी चौटाला निवासी लखविंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नशे ने छीनीं शादी की खुशियां : डबवाली पुलिस ने सिखावाली ढाणी चौटाला निवासी लखविंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 123 व 61 के तहत मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में लखविंद्र सिंह उर्फ मिठा पुत्र करनैल सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। 8 मार्च को उसके भतीजे लवप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी की शादी थी और घर में पार्टी चल रही थी। तभी उसे पता चला कि उसका दूसरा भतीजा हुसैनप्रीत सिंह उर्फ काली व उसका दोस्त मलकीत पुत्र गोगाराम निवासी गांव तेजाखेड़ा नशे की हालात में बाहर खेत में गिरे हुए हुए हैं।

शादी की खुशी में नशे की ओवरडोज

हरप्रीत पुत्र गुरप्यास सिंह निवासी सिखावाली ढाणी के साथ मौके पर पहुंचा तो उन्होंने मलकीत और हुसैनप्रीत सिंह को तड़पते हुए देखा। पूछने पर हुसैनप्रीत उर्फ काली ने बताया कि रामकुमार, विकास उर्फ लड्डू, विजय नशा करते हैं और उन्हें भी थोड़ी-थोड़ी डोज देते हैं। आज घर में शादी है, इसलिए हमें अधिक डोज दी, जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई है। इसके बाद उन्होंने मलकीत व हुसैनप्रीत को उपचार के लिए चौटाला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को सिरसा रेफर कर दिया लेकिन वे दोनों को बठिंडा एम्स में ले गए। जहां इलाज के दौरान हुसैनप्रीत उर्फ काली की मौत हो गई, जबकि मलकीत का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया

शिकायत में कहा कि आरोपी नशा बेचने का धंधा करते हैं। नशे की ओवरडोज के कारण उसके भतीजे की मौत हुई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : डंकी और डाकू : अमेरिका भेजने का 41 लाख में सौदा, बीच रास्ते विदेशी बदमाशों ने बंधक बना मांगी 20 हजार डॉलर की फिरौती

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story