रेवाड़ी में साइबर ठगी: गाजियाबाद से सीएससी संचालक गिरफ्तार, पत्नी को बीमार बता ट्रांसफर करवाए 1.5 लाख

Cyber station
X
साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस।
रेवाड़ी के एक व्यक्ति को स्क्रैप का कारोबार करवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी के आरोप में साइबर पुलिस ने गाजियाबाद के सीएससी संचालक को गिरफ्तार किया है।

रेवाड़ी। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने जनवरी माह में एक व्यक्ति से स्क्रैप का काम शुरू कराने के नाम पर 1.5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में गाजियाबाद के सीएससी संचालक को गिरफ्तार किया है। ठगी की रकम गाजियाबाद के लोनी देहात के गुडरावन जाटवान निवासी युसुफ के खाते में गई है। रेवाड़ी के मॉडल टाउन निवासी विकास अग्रवाल की शिकायत पर इसी साल 21 जनवरी को केस दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने सीएससी संचालक युसुफ को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या वास्तव में साइबर ठगों ने युसुफ को मोहरा बनाया या फिर किसी न किसी प्रकार से वह भी गिरोह से जुड़ा हुआ है।

13 ट्रांजेक्शन में ट्रांसफर किए डेढ़ लाख

रेवाड़ी के मॉडल टाउन निवासी विकास अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह स्क्रैप का काम करना चाहता था तथा सोशल मीडिया से मिले नंबरों में से उसने एक नंबर पर कॉल की। फोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम केएस यादव बताया और स्क्रैप उपलब्ध करवाने की बात कही। जिसके लिए उसने मुझे वेंडर रजिस्ट्रेशन के लिए डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। उसके झांसे में आकर उसने 13 ट्रांजेक्शन में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई साइबर ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को मामले की शिकायत दी।

सीएससी संचालक के खाते में गई रकम

साइबर थाना पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि विकास की ओर से ट्रांसफर की गई रकम गाजियाबाद के लोनी देहात के गुडरावन जाटवान निवासी युसुफ के खाते में गई है। साइबर थाना पुलिस ने युसुफ को लोनी से काबू कर लिया। आरंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह सीएससी सेंटर चलाता है। उसके पास एक व्यक्ति आया था। उसने बताया था कि उसकी पत्नी बीमार है। वह किसी से पैसे मंगवाना चाहता है। उसकी बातों में आकर उसने अपना बार कोड उसे दिया था। पैसे खाते में आने के बाद उसने यह रकम उसे दे दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story