रेवाड़ी में शव की शिनाख्त को लेकर फंसा पेंच: पुलिस को नहीं परिजनों की बात पर विश्वास, बच्चों के गायब होने से परिजन बेहाल 

Sahils mother narrating her ordeal.
X
साहिल की मां आपबीती सुनाते हुए। 
रेवाड़ी में लिव इन में महिला के साथ रह रहे सोनीपत के युवक व महिला के बाद कंपनी में काम करने वाली युवती का फरार होना परिजनों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।

Rewari: 10 जुलाई को सत्या कॉलोनी में लिव इन में महिला के साथ रह रहे सोनीपत के युवक व महिला के बाद कंपनी में काम करने वाली युवती का फरार होना परिजनों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। परिजन लगातार एक सप्ताह पूर्व कुएं में मिले शव को साहिल का बता रहे हैं, परंतु पुलिस अभी उनकी बातों पर विश्वास ही नहीं कर पा रही है। बेटे की हत्या का दावा करते हुए परिजन पुलिस से बेटी को तलाशने की मांग कर रहे हैं, परंतु अभी तक पुलिस लापता महिला कंचन पांडे का पता तक नहीं लगा पाई है। जिससे परिजनों का बुरा हाल है।

महिला कंचन पांडे के साथ लिव इन में रहता था युवक

सोनीपत के महसवान खुर्द का रहने वाला 26 वर्षीय साहिल सत्या कॉलोनी में रह रहा था। परिजनों के अनुसार वह बिहार की एक महिला कंचन पांडे के साथ लिव-इन में रह रहा था। कंचन पांडे का उसके पति के साथ तलाक का केस चल रहा है। साहिल की एक बहन भी उनके साथ ही रह रही थी। वह एक कंपनी में नौकरी कर रही थी। गत 10 जुलाई को साहिल, कंचन पांडे और साहिल की बहन कमरे से अचानक लापता हो गए। साहिल व उसकी बहन का परिजनों से संपर्क होना बंद हो गया, तो परिजन उसकी तलाश में बावल आ गए। उनके बावल आने पर कमरे को ताला लगा हुआ था। साहिल की मां ने कंचन पांडे से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह अपने भाई मंगल पांडे के साथ पटना रेलवे स्टेशन पर है। साहिल और उसकी बहन जल्द घर पहुंच जाएंगे। उसने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने से भी साहिल की मां को मना कर दिया।

किसी को कंचन पांडे का पता नहीं मालूम

इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि काफी समय से बावल में रह रही कंचन पांडे का बिहार में कहां पर मकान है, इस बात का पता किसी को भी नहीं है। परिजन लगातार 28 मई को कुएं से मिले शव की कपड़ों के आधार पर शिनाख्त करते हुए मृतक साहिल होने का दावा कर रहे हैं, परंतु पुलिस का कहना है कि कपड़ों के आधार पर शिनाख्त सही नहीं मानी जा सकती। इसके लिए डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसएचओ लाजपत ने बताया कि अभी कंचन का पता मालूम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कंचन के सामने आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story