रेवाड़ी में विवाहिता ने निगला जहर: महिला से मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप, पति समेत 5 लोगों पर केस दर्ज

Accused husband arrested in wifes murder case.
X
पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार।  
रेवाड़ी में संदिग्ध हालातों में जहर निगलने से विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।

रेवाड़ी: संदिग्ध हालात में जहर खाने के बाद अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही विवाहिता ने आखिरकार बुधवार को दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने बेटी के साथ मारपीट करने के बाद उसे जबरन जहर (Poison) खिलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।

निजी अस्पताल में तोड़ा दम

धारूहेड़ा के सेक्टर-6 में रहने वाले प्रेमसिंह की पत्नी दीपिका को 29 दिसंबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने गंभीरावस्था में धारूहेड़ा के प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में दाखिल कराया। 30 दिसंबर की रात उसने दम तोड़ दिया। पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के पिता लिलोढ़ निवासी प्रकाशवीर ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को पति प्रेम और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। उसके साथ जमकर मारपीट की जाती थी। उसे भरपेट खाना तक नहीं दिया जाता था। दीपिका की शिकायत के बाद उसने कई बार आरोपियों को समझाया, परंतु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

बेटी ने फोन पर बताई थी साजिश

प्रकाशवीर ने बताया कि दीपिका ने 28 दिसंबर को ही उसे फोन पर बताया था कि उसका पति, ससुर, सास व दो ननद उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। यह लोग उसे मारकर प्रेम की दूसरी शादी कराने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद उसकी बेटी को मारपीट (Beating) करते हुए जहर खिला दिया। जब तक वह सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचा, तब तक उसकी बेटी की मौत हो गई थी। पुलिस ने उसके बयान पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के बाद आरोपी पति प्रेम को गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story