पंचकूला में मेडिकल की दुकानों पर लगे ताले: NCB की रेड के बाद केमिस्टों में आक्रोश, 16 मार्च को कुरुक्षेत्र में होगी एसोसिएशन की बैठक

Chemists closed their medicine shops in Panchkula
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panchkula News: पंचकूला में पिछले कुछ दिनों से एनसीबी की ओर से की जा रही छापेमारी को लेकर दवा विक्रेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। पंचकूला में सभी मेडिकल की दुकानों पर ताले लटक हैं।

Panchkula Medical Shops Closed: हरियाणा में मेडिकल की दुकान चला रहे सभी केमिस्टों ने बड़ा फैसला लिया है। पंचकूला में थोक विक्रेताओं पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से की गई छापेमारी के बाद प्रदेश भर के दवा विक्रेताओं में आक्रोश भरा हुआ है। एनसीबी की छापेमारी के विरोध में सभी केमिस्टों ने साइकोट्रोपिक और प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की बिक्री और वितरण को बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने दुकान में रखी स्टॉक दवाइयों को अगले हफ्ते वापस करने के लिए कहा है।

16 मार्च को होगी स्टेट केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक

बता दें कि बीते दिनों में पंचकूला में कुछ मेडिकल की दुकानों पर एनसीबी ने छापेमारी करके दवाइयां जब्त की हैं। इस मामले को लेकर अब स्टेट केमिस्ट एसोसिएशन 16 मार्च को कुरुक्षेत्र में बैठक करेगी, जिसमें आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल के लिए पंचकूला में सभी दवा की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं।

हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही रेड

इस मामले को लेकर स्टेट ड्रग कंट्रोलर ऑफिस ने बताया कि यह छापेमारी कोर्ट के निर्देशों के अनुसार की जा रही है। इसके अलावा अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि शुरुआत में सीबीआई ने दवाओं की बिक्री को ब्योरा मांगा था, इस दौरान एक बिना लाइसेंस वाले डीलर के पास बड़ी मात्रा में दवाइयां होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एनसीबी को भी इस मामले में शामिल कर लिया गया। इसके आगे की कार्रवाई की रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी।

स्टेट केमिस्ट एसोसिएशन ने लगाया आरोप

वहीं, दूसरी ओर स्टेट एसोसिएशन ने इस कार्रवाई को गलत ठहराया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजीत शर्मा ने कहा कि गलत तरीके से उन केमिस्टों को भी निशाना बनाया जा रहा है, जिनके पास लाइसेंस मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं है, वह खुलेआम अपनी दुकान चला रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मंजीत शर्मा ने कहा कि जिनके पास वैध लाइसेंस धारकों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है, जबकि उनके रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी भी नहीं है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि ब्यूरो की ओर के वैध दवाएं भी जब्त की जा रही हैं।

हाईकोर्ट ने दिए छापेमारी अभियान के निर्देश

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले प्रदेश में बिना पर्ची के मिलने वाली दवाइयों को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। इसको लेकर कोर्ट ने सीबीआई और एनसीबी को छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि कई प्रतिबंधित दवाएं मेडिकल दुकानों पर बिना पर्ची के दी जा रही हैं। इसे छुपाने के लिए केमिस्ट फर्जी पर्ची बनाकर दवाइयां बेच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Drug Smugglers Attack on CIA Team: सिरसा में नशा तस्करों ने CIA टीम की गाड़ी को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी हुआ घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story