रिटौली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया हत्या का आरोप, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

Relatives came to get the post-mortem of the dead body done.
X
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन। 
जींद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक युवक व उसके साथियों पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया।

Jind: गांव रिटौली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक व उसके साथियों पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा, जिसके बाद मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।

युवक को फोन कर घर में बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

मृतक राकेश की मौसी के लड़के पवन ने बताया कि उसके भाई राकेश को गांव के ही एक युवक ने सांय चार बजे फोन करके बुलाया था। जिसके बाद देर रात तक राकेश घर पर नहीं आया। रात को लगभग साढ़े 11 बजे उनको पड़ोस में ही रहने वाले युवक के घर पर लड़ाई झगड़े की आवाज सुनाई दी। जब वह उठ कर पड़ोस में राकेश को बुलाने वाले युवक के घर गए तो उसका भाई घायल अवस्था में था। उनको राकेश ने बताया कि जिस युवक ने उसको सांय फोन कर बुलाया था, उसने व कुछ अन्य ने उसके साथ मारपीट की और अपने घर ले गए। इसके बाद उसकी बाजू में किसी नुकीली वस्तु से वार कर दिया। इस दौरान राकेश की बाजू से खून बह रहा था। खून ज्यादा बहने के कारण वह जल्द ही बेसुध हो गया। उसको शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।

मृतक अपने पिता का था इकलौता बेटा

राकेश अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के दो बेटे व सात वर्षीय बेटी के सिर से बाप का साया उठ गया है। बुजुर्ग माता पिता का बुढ़ापे का सहारा भी छीन गया। परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है। अब उनको कानून से ही न्याय की उम्मीद है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रिटौली गांव में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। इसमें पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और विसरा की रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story