सोनीपत में संदिग्ध हालत में महिला की मौत: पुलिस ने चिता से निकाले शव के अवशेष, नागरिक अस्पताल में नहीं हुआ पोस्टमार्टम

Relatives and villagers arrived to collect the body of the deceased.
X
मृतका का शव लेने पहुंचे परिजन व ग्रामीण।
सोनीपत के गांव रोलद में संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला के शव का दाह संस्कार कर दिया। पुलिस ने चिता से अवशेष निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

Sonipat: मोहाना थाना क्षेत्र के गांव रोलद में संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला के शव का दाह संस्कार कर दिया। अज्ञात सूचना के बाद गांव में पहुंची मोहाना थाना व एफएसएल की टीमों ने चिता से शव के अवशेषों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। अस्पताल में फोरेंसिक चिकित्सक के न होने के चलते महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां मृतका की बहन के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने विसरा सैंपल जांच के लिए भेजा है। विसरा में महिला की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हार्ट अटैक बता रहे परिजन मौत का कारण

बनारस हाल में रोलद निवासी रागनी ने बताया कि उसकी बहन प्रिया की शादी करीब 8 वर्ष पहले रोलद निवासी राजेंद्र के साथ हुई थी। देर शाम उसकी बहन बदहोश घर में खाट पर लेटी हुई मिली। उन्हें लगा कि उसे अटैक आ गया है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं अज्ञात सूचना के बाद मोहाना थाना पुलिस श्मशान घाट में पहुंची। जहां चिता से शव के अवशेषों को बाहर निकाला। उसके बाद उन्हें कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा

नागरिक अस्पताल में कई महीनों से फोरेंसिक चिकित्सक के न होने के कारण शव को महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतका की बहन व परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना मिली थी। शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। विसरा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। पोस्टमार्टम विसरा रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story