Haryana Weather Updates: हरियाणा के 11 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, सर्द हवा का भी करना पड़ेगा सामना 

Haryana Weather
X
हरियाणा का मौसम
Haryana Weather: हरियाणा के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है। विशेषकर 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Haryana Weather: हरियाणा के मौसम में बदलाव आ चुका है। महीने भर कड़ाके की ठंड के बाद अब कल से राज्य के कई जिलों में बारिश के बाद, आज भी लगातार बारिश हो ही रही है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि इस दौरान 30-40 किलोमीटर स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। वहीं, 2 फरवरी को धुंध रहने की संभावना है। 3 और 4 फरवरी को फिर से बारिश की संभावना है। मौसम में आए इस बदलाव से दिन के तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रात के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। बताया जा रहा है की पिछले 14 साल में जनवरी के दिन सबसे ठंडे रहे। 8 साल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

सालों बाद बनी ऐसी स्थिति

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, साल 2016 के बाद ऐसी स्थिति आई है, जब जनवरी में कम बारिश हुई है। दिसंबर 2023 में भी 2.8 मिमी बारिश हुई थी, तब 54 फीसदी की कमी आंकी गई थी। 1 फरवरी 2024 को भी बारिश की संभावना है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

हरियाणा में मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पंचकूला, सिरसा, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, जींद, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत शामिल हैं। साथ ही इन जिलों में बारिश के आसार भी बने हुए हैं। तेज गति से हवाएं चलेंगी। वहीं, इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Also Read: Sonipat: किशोरी के साथ दुष्कर्म के दोषी सहित 3 को उम्रकैद की सजा

फसलों को बारिश से फायदा

हरियाणा में बारिश या ठंड से फसलों को फायदा मिल रहा है। सरसों और गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा, क्योंकि पिछले 2 महीने में बारिश नहीं हुई है। हालांकि जनवरी का महीना पूरी तरह से सूखा रहा है। जनवरी में आज से पहले 2016 में राज्य में सामान्य से 99 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। 2006 में 2.4 एमएम, 2007 में 0.5 एमएम , 2008 में 2.2 एमएम, 2009 में 3.9 एमएम और 2011 में 0.8 एमएम बारिश हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story