रेवाड़ी में चोरी का आरोपी काबू: राजस्थान से लाया था 10 लाख के आभूषण, पुलिस कर रही पूछताछ 

Jewelery stolen from Rajasthan. Police taking action to hand over the accused to Rajasthan Police
X
राजस्थान से चोरी किए गए आभूषण। राजस्थान पुलिस को आरोपी सौंपने की कार्रवाई करती पुलिस। 
रेवाड़ी में राजस्थान से 10 लाख के आभूषण चोरी कर गांव मनेठी में शरण लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया।

Rewari: राजस्थान में एक ज्वैलरी शॉप से 10 लाख रुपए से अधिक राशि के सोने के जेवरात चोरी करने के बाद आरोपी जिले के गांव मनेठी में शरण लेकर रह रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राजस्थान पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

10 लाख के जेवर चोरी कर भागकर आया था आरोपी

जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि चित्तोड़गढ़ के कपासन में लगभग 10 लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी करने के बाद फरार हुआ आरोपी खोल एरिया के मनेठी गांव में छुपा हुआ है। इसके बाद जिला पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी हिसार के महावीर नगर निवासी जसवंत बताया गया है। पुलिस ने उसे काबू करने के बाद उसके कब्जे से मिले स्वर्ण आभूषणों का वजन कराया, तो वजन 150 ग्राम निकला। इन आभूषणों की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। पुलिस ने उसे काबू करने के बाद राजस्थान पुलिस को सूचित किया। इसके बाद राजस्थान पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

दो महिलाओं के साथ वारदात को अंजाम

पूछताछ के दौरान आरोपी जसवंत ने बताया कि उसने अपनी दो महिला सहयोगियों के साथ मिलकर एक ज्वैलर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। राजस्थान पुलिस को चकमा देने के बाद वह दो-तीन दिन से मनेठी में ही छुपा हुआ था। राजस्थान पुलिस उसे कस्टडी में लेने के बाद अपने साथ कपासन ले गई।

अपराधियों को नहीं दी जाएगी पनाह

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि दूसरे जिलों या राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। ऐसे अपराधियों का पता चलते ही उन्हें संबंधित पुलिस के हवाले किया जा रहा है। पूर्व में भी कई बार ऐसे लोगों को काबू करने के बाद संबंधित पुलिस के हवाले किया जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story