हरियाणा में बड़ा बदलाव : कई गांवों को बदली जाएगी तहसील, एक गांव का तो जिला ही बदलने की तैयारी

meeting in chandigarh
X
मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा करते मंत्री।
हरियाणा में नए जिले, तहसील और सब तहसील बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक हुई।

चंडीगढ़। हरियाणा में नए जिले, तहसील और सब तहसील बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक में इन पर चर्चा हुई। इसके साथ-साथ 2 प्रस्तावों को अनुशंसा प्रदान की गई। कमेटी ने जिला सिरसा के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से निकालकर सिरसा तहसील में शामिल करने की सिफारिश की गई। जिला सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना से जिला पानीपत में जोड़ने की अपनी सिफारिश की। अंतिम मंजूरी के लिए इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

कई नए जिले बनाने की कवायद

बैठक में सदस्य के रूप में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि नए जिले, तहसील, सब तहसील के संबंध में अब तक 27 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि पहले प्राप्त गत बैठक में अनुशंसा प्रदान किए गए 4 प्रस्तावों को भी अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष भेजा जा चुका है। बता दें कि सफीदों, गोहाना, असंध, हांसी आदि कई ब्लॉक को जिला बनाने की जनता मांग कर रही है।

गांवों के नाम बदलने हैं तो भेजें प्रस्ताव

कृष्ण लाल पंवार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपायुक्तों को गांव के नाम बदलने, उप-तहसील, नए तहसील, उपमंडल व जिला बनवाने के संबंध में लंबित प्रस्तावों की रिपोर्ट को जल्द से जल्द सब-कमेटी के पास भेजने के निर्देश दिए जाएं। बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव श्री कमलेश भादू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story