Jagjit Singh Dallewal: खनौरी बॉर्डर पर 36 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर आज यानी 31 दिसंबर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए पंजाब सरकार को 3 दिन का वक्त दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर को सुनवाई की थी। उस वक्त पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर तक का वक्त दिया था। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 2 जनवरी को करेगा।
सुनवाई के दौरान पंजाब के AG ने क्या कहा ?
आज मंगलवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने सुनवाई की है। सुनवाई के दौरान पंजाब के AG गुरमिंदर सिंह ने कहा कि सोमवार यानी 30 दिसंबर को किसान आंदोलन की वजह से पंजाब बंद था। दूसरी दलील यह दी गई थी कि, अगर यूनियन हस्तक्षेप करेगी तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बातचीत करने के लिए तैयार हैं। सुनवाई के दौरान पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और DGP ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से तीन दिन का समय मांगा है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर कर लिया है।
Also Read: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 जनवरी को बुलाई महापंचायत, किसानों को देंगे बड़ा संदेश!
बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से रोकना अपराध- सुप्रीम कोर्ट
पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे किसान नेताओं पर नाराजगी जताई थी, जो डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती नहीं होने दे रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'एक बीमार व्यक्ति (जगजीत सिंह डल्लेवाल) को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से रोकना आपराधिक मामला है।' सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि डल्लेवाल को मनाया जाए, पंजाब पुलिस ने काफी कोशिश की, इसके बावजूद भी डल्लेवाल नहीं माने। 29 और 30 दिसंबर को रिटायर्ड ADGP जसकरण सिंह और पटियाला पुलिस के सीनियर अफसर ने भी डल्लेवाल से बातचीत की लेकिन वह राजी नहीं हुए।
Also Read: जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 29वां दिन, किसानों से कहा- या तो हम जीतेंगे या मरेंगे