Jagjit Singh Dallewal: जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 29वां दिन, किसानों से कहा- या तो हम जीतेंगे या मरेंगे

Jagjit Singh Dallewal hunger strike Update: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन 29वें दिन भी जारी रहा। हालांकि, उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। हालांकि, उन्होंने इस हालात में भी किसानों को संबोधित किया और कहा कि या तो हम जीतेंगे या मरेंगे...।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल ने विशेष मंच से किसानों को संबोधित किया और कमजोर आवाज में किसान आंदोलन का समर्थन देने वाले लोगों का आभार जताया। खबरों की मानें, तो डल्लेवाल ने कहा कि हमें यह लड़ाई जीतनी है और ऐसा तभी संभव है। जब पूरा देश एकजुट होकर लड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना संघर्ष जारी रखें।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद भी प्रदूषण से नहीं मिली राहत
30 दिसंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान
खबरों की मानें, तो किसान 26 दिसंबर को जिला और तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है। किसान नेताओं का कहना है कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, टैक्सी यूनियनों की बैठक बुलाई गई है। किसान नेताओं ने बताया कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी। उन्होंने ये कहा कि किसान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बर्फबारी
