Logo
Farmer Protest: अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। पंजाब सरकार ने हलफनामा दिया है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी चेतावनी दी है।

Farmer Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं, जिसकी वजह उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों ने भी डल्लेवाल की हालत को बेहद नाजुक बताया है। डल्लेवाल की सेहत को लेकर आज यानी 20 दिसंबर शुक्रवार को तीसरे दिन सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल (AG) गुरमिंदर सिंह ने अदालत को डल्लेवाल के स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट रिपोर्ट सौंपी हैं। दोपहर बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी, जिस दौरान पंजाब सरकार की ओर से हलफनामा दाखिल किया जाएगा। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

एडवोकेट जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा ?

एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने जस्टिस सूर्यकांत की कोर्ट से कहा कि डल्लेवाल के सभी टेस्ट किए गए थे। जिसमें ECG सामान्य रहा। ब्लड टेस्ट भी किया गया था। गुरमिंदर सिंह का कहना है कि डल्लेवाल की हृदय की स्थिति बिल्कुल ठीक है। इसके अलावा डल्लेवाल के ब्लड के करीब  20 परीक्षण किए गए थे। इस पर कोर्ट ने सवाल किया था कि कौन सा हिस्सा असामान्य है?

वकील ने जवाब दिया कि क्रिएटिनिन थोड़ा ऊपर है। यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, जिसके लिए दवा की जरूरत होती है, लेकिन उन्होंने मना कर दिया है। एडवोकेट जनरल ने कहा कि डल्लेवाल की कैंसर स्थिति पर पाया गया है कि उनका PSA ज्यादा है, लेकिन खतरनाक नहीं है। इसके बाद पंजाब सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया। 

Also Read: अजय चौटाला बोले- जगजीत डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही, जजपा अध्यक्ष ने सरकार से कर दी ये मांग

सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा किया दाखिल

पंजाब के मुख्य सचिव ने आज डल्लेवाल की सेहत को लेकर हलफनामा दाखिल कर दिया है। हलफनामा में ब्लड सैंपल और ECG की रिपोर्ट का रेफरेंस दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पहले भी उनके सामने डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई थी। जिसके मुताबिक उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि डल्लेवाल के स्वास्थ्य की स्थिति सुनिश्चित करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है। अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना है तो इसका फैसला पंजाब सरकार करेगी। सरकार इस बात पर विचार करेगी कि क्या उन्हें अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि स्वास्थ्य के बारे में  ताजा मेडिकल रिपोर्ट 2 जनवरी तक मुख्य सचिव और मेडिकल बोर्ड की चेयरपर्सन द्वारा दी जाएगी। 

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार 

सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे दिन की सुनवाई के दौरान भी पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि किसी के कहने से किसी को स्वस्थ करार नहीं दिया जा सकता है। डॉक्टरों की जांच के बिना उन्हें कैसे स्वस्थ करार दिया जा सकता है। इसके बाद पंजाब के अधिकारियों ने वकील के माध्यम से मेडिकल जांच रिपोर्ट पेश कर दी, लेकिन अब कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। 

Also Read: हिसार में 'डल्लेवाल' के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे किसान, जानिये क्या होगी आगे की रणनीति

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया 

उधर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से मेरे स्वास्थ्य की चिंता जताई है, उसके लिए शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि वे किसानों की मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से किसानों की मांगों को पूरा कराने की अपील की। 

5379487