भिवानी में दिनदहाड़े लूट: मां-बेटी से छीने 2.80 लाख रुपए, नकाबपोश बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम 

Mother and daughter giving information about the robbery incident
X
लूट की घटना की जानकारी देती मां बेटी।
भिवानी में बैंक से 2.80 लाख रुपए लेकर घर लौट रही मां बेटी से नकाबपोश बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

बवानीखेड़ा/भिवानी: बवानी खेड़ा कस्बा में रहने वाली 70 वर्षीय महिला व उसकी 31 वर्षीय बेटी से एक व्यक्ति 2.80 लाख रुपए छीनकर फरार हो गया। लुटेरे ने लूट की घटना को अंजाम देते समय मुंह पर नकाब लगा रखा था। घटना दिन के लगभग 11 बजे की है, जब बेवा बवानी खेड़ा के वार्ड 10 निवासी सरोज देवी अपनी बेटी हेमलता के साथ भारतीय स्टेट बैंक से दो लाख अस्सी हजार रुपए निकलवाकर ला रही थी और रुपए एक थैले में डाले हुए थे। दोनों पैदल अपने घर जा रही थी और दोनों अपने घर के समीप पहुंचने वाली थी कि बदमाश ने वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उधार चुकाने के लिए बैंक से निकाले थे रुपए

पीड़ितों महिला सरोज देवी ने बताया कि वह स्वयं व उसकी बेटी हेमलता बीमार रहती है। उसके मृत पति पप्पन शर्मा ने किसी से रुपए उधार लिए हुए थे और रुपए देने के लिए वह बैंक से निकाल कर लाई थी, ताकि उधार चुकाई जा सके। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रुपए लुटेरे द्वारा लुट लिए गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

घर में नहीं कोई कमाने वाला

वृद्ध एवं पीड़ित महिला सरोज देवी ने बताया कि उसके पति की मृत्यु पश्चात घर में कोई कमाने वाला नहीं है। घर में दरारें आ चुकी है और वह किसी समय गिर सकता है। डिपो से राशन न मिलने को लेकर बवानी खेड़ा में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के सामने राशन की गुहार लगाने पर उन्होंने उसी समय समाधान करके राशन दिलवाया था। दूसरी तरफ थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि टीमें गठित कर दी गई हैं। टीम बैंक सहित घटनास्थल की जांच कर रही है व सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरे तक पहुंचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story