झज्जर में दो डंपरों की जोरदार टक्कर: दोनों में लगी भीषण आग, जलने से चालक की मौत

Road Accident in Jhajjar
X
प्रतीकात्मक फोटो।
Road Accident in Jhajjar: हरियाणा के झज्जर में दो डंपरों में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसा में एक डंपर चालक की जलने से मौत हो गई।

Road Accident in Jhajjar: झज्जर के बेरी में जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर दो डंपरों की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों डंफरो में भयानक आग लग गई। इस आग के चलते एक डंपर का ड्राइवर जिंदा जल गया। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और डंपर में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है।

अंदर ही फंस गया था चालक

पुलिस के अनुसार डस्ट से भरा एक डंपर छुछकवास से जहाजगढ़ की ओर जा रहा था। सामने से आ रहे खाली डंपर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद दोनों डंपर में आग लग गई। आग लगने से जहाजगढ़ की तरफ से खाली आ रहे डंपर का ड्राइवर अंदर ही फंस गया और जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई।

Also Read: खेत में रखी तुड़ी में तेल छिड़क कर लगाई आग, कमरे में सो रहे युवक को दरवाजा बंद कर जिंदा जलाने का प्रयास

पुलिस कर रही मामले की जांच

बेरी थाना प्रभारी का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में जहाजगढ़ की तरफ से आ रहे डंफर के ड्राइवर की मौत हो गई, लेकिन फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चालक की पहचान की जा सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story