गर्मी के कारण लाल टमाटर हुआ बदरंग: तपिश के कारण गलने लगी फसल, रात्रि के समय किसानों को सिंचाई करने की सलाह 

Tomato crop getting discolored due to heat in the fields in Yamunanagar area
X
यमुनानगर क्षेत्र में खेत में गर्मी की वजह से बदरंग होती टमाटर की फसल।
यमुनानगर में गर्मी के कारण टमाटर की फसल पर असर पड़ रहा है। लाल टमाटर का रंग बदरंग हो रहा है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

Yamunanagar: जिले में पिछले कई दिन से आसमान से बरस रही आग की तपिश और मौसम में बन रही उमस से टमाटर का लाल रंग बदरंग होने लगा है, जिससे किसान चिंतित हो उठे हैं। कारण बताया जा रहा है कि गर्मी की तपिश बढ़ने से दिनों-दिन तापमान बढ़ रहा है। जिसकी वजह से टमाटर की फसल गलने लगी है। इससे किसानों को अपनी तैयार की हुई फसल के बर्बाद होने की आशंका सताने लगी है। उधर, कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को फसल में रात्रि के समय सिंचाई करने की सलाह दी।

10 हजार हेक्टेयर भूमि में लहलहा रही टमाटर की फसल

आंकड़ों के मुताबिक जिले में इस बार करीब दस हजार हेक्टेयर भूमि में टमाटर की फसल लहलहा रही है। अधिकांश खेतों में फसल की आवक भी शुरु हो चुकी है। मगर पिछले कुछ दिन से पड़ रही तेज गर्मी से टमाटर की फसल गलने लगी है। जिससे किसानों के माथे पर पसीने की लकीरें साफ दिखाई देने लगी हैं। उधर, सब्जी उत्पादक किसान मंशाराम, बिट्टू, राजपाल, प्रदीप कुमार व जसपाल आदि का कहना है कि इस बार उन्हें टमाटर के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी। मगर पिछले कई दिन से पड़ रही भीष्ण गर्मी से उनकी टमाटर की फसल गलने लगी है, जिससे उन्हें प्रति एकड़ हजारों में नुक्सान होने की उम्मीद है।

टमाटर की फसल में तपती गर्मी में न करें सिंचाई

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. विजय पाल सहारनपुर ने बताया कि बढ़ती गर्मी में टमाटर की फसल में दिन के समय सिंचाई नहीं करनी चाहिए। फसल में सिंचाई शाम अथवा सुबह के वक्त ही करें। क्योंकि गर्मी में सिंचाई करने से भूमि का तापमान बढ़ा हुआ होता है और ऐसे में सिंचाई करने से पानी गर्म हो जाता है। जिसमें फसल गलने की संभावना बन जाती है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वह टमाटर की फसल में दिन के समय सिंचाई हरगिज नहीं करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story