हरियाणा विधानसभा चुनाव: रामदास अठावले ने बढ़ाई BJP की टेंशन, गठबंधन नहीं हुआ तो 10 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

Ramdas Athawale
X
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने कहा कि बीजेपी के गठबंधन होता है तो 2 सीटों चुनाव लड़ेंगे, अगर नहीं होता तो 8 से 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों को लेकर पहले ही खींचतान चल रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाला ऐलान कर दिया है। पार्टी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

'8-10 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) हरियाणा इकाई के अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली ने कहा, "हम 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। अगर राज्य स्तर पर भाजपा के साथ हमारा गठबंधन होता है तो हम सिर्फ 2 सीटों चुनाव लड़ेंगे, लेकिन भाजपा के साथ कोई समझौता नहीं होता है तो हम 8 से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और बाकी 80 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।"

आरपीआई (ए) के प्रदेश अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली आगे कहा कि आरपीआई (ए) देश में दलितों के लिए एक प्रमुख पार्टी के रूप में उभरी है और हम हरियाणा में गति प्राप्त करेंगे।

इन सीटों पर की टिकट की मांग

बता दें कि केंद्र में आरपीआई (ए) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक हिस्सा है। आरपीआई (ए) आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में गठबंधन के लिए बीजेपी से संपर्क किया था और दो एससी-आरक्षित सीटों की मांग की थी। आरपीआई (ए) ने जिन सीटों की मांग की थी उसमें मुलाना (अंबाला) और नीलोखेड़ी (करनाल) शामिल थी। हालांकि, भाजपा की ओर से इसे लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

वहीं, आरपीआई (ए) की उत्तर भारत की अध्यक्ष मंजू छिब्बर ने कहा था कि हमने पहले पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और हमारे पास नागालैंड में भी दो विधायक हैं। हम आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव भी लड़ने का विचार कर रहे हैं, क्योंकि पार्टी अपना विस्तार करने पर विचार कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story