फतेहाबाद में मिला जहरीला कोबरा: ईंटों के ढेर में छुपा था सांप, रेस्क्यू के लिए पहुंचे स्नैकमेन को डसा 

Cobra snake in Jandali village of Fatehabad.
X
फतेहाबाद के गांव जांडली में कोबरा सांप। 
फतेहाबाद में एक कोबरा सांप ईंटों के ढेर के पीछे छुपा हुआ था। सांप काफी लंबा था। परिवार ने स्नैकमेन पवन जोगपाल को फोन किया। मौके पर पहुंचे पवन जाेगपाल ने सांप को रेस्क्यू किया।

Fatehabad: जांडली गांव में एक कोबरा सांप का कहर देखने को मिला। कोबरा सांप ईंटों के ढेर के पीछे छुपा हुआ था। जैसे ही एक परिवार की नजर सांप पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। यह सांप काफी लंबा था। परिवार ने स्नैकमेन पवन जोगपाल को फोन किया और उससे सांप को पकड़ने का आग्रह किया। सूचना मिलते ही पवन जोगपाल गांव जांडली पहुंचा और ईंटों के ढेर से कोबरा सांप का रेस्कयू शुरू किया। इस दौरान स्नैकमेन को सांप ने काट लिया, जिसके बाद भी सांप को रेस्क्यू कर जंगन में छोड़ा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

ईंटों से बाहर निकालते समय पवन जोगपाल को डसा

जानकारी अनुसार ईंटों के ढेर में कोबरा सांप छुपा हुआ था। सांप को रेस्क्यू करने पहुंचे स्नैकमेन पवन जोगपाल ने जब ईंटों को हटाया तो उसे सांप दिखाई दिया। उसने अपनी स्टिक से सांप को बाहर निकाला। तभी रेस्कयू के दौरान कोबरा सांप ने अचानक पवन जोगपाल पर हमला कर दिया और घुटने पर काट लिया। सांप के काटने के बाद भी पवन जोगपाल ने कड़ी मशक्त से कोबरा का रेस्कयू किया और कोबरा को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया। उसके तुरंत बाद स्नैकमेन पवन जोगपाल ने सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाया। पवन की हालत ठीक बताई जा रही है।

काफी बड़ा व फुर्तीला था कोबरा

पवन जोगपाल ने बताया कि गांव जांडली खुर्द से स्नेक रेस्क्यू करते समय यह हादसा हुआ। सांप काफी बड़े आकर का था और बहुत ही फुर्तीला था। वो रेस्क्यू करते समय बहुत ही तेजी के साथ सामने आया और उसने घुटने पर काट लिया। फिर वह बिना देरी किए सीधा अस्पताल पहुंचा और वहां से इलाज करवाया। एक दिन रहने के बाद अस्पताल से छुट्टी लेकर फिर सेवा में लग गया। कभी भी स्नेक बाइट हो तो जिला अस्पताल जाए। वहीं से इलाज करवाए ताकि किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story