रिश्वत लेने के मामले में पटवारी गिरफ्तार: सरपल्स जमीन नाम करवाने की एवज में मांगी थी 2 लाख रिश्वत, 80 हजार किए बरामद 

Police taking the accused Patwari to jail from the court.
X
अदालत से आरोपी पटवारी को जेल लेकर जाती पुलिस।  
नूंह में पुलिस ने सरपल्स जमीन को नाम करने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पटवारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

Nuh: नूंह पुलिस ने सरपल्स जमीन को नाम करने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पटवारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी पटवारी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से 80 हजार रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

नूंह में सरपल्स पटवारी के पद पर तैनात था आरोपी

जानकारी अनुसार हजारी निवासी संगेल ने 21 अप्रैल 2024 को सदर थाना नूंह को दी शिकायत में बताया कि भगतराम जिला नूंह में बतौर सरपल्स पटवारी के पद पर कार्यरत है । जिसने लगभग दो साल पहले पद पर रहते हुए बताया था कि गांव संगेल तहसील नूंह में सरपल्स का काफी रकबा है। अगर आप अलाट शुदा व्यक्तियों से भूमि का सौदा करते हो तो उस भूमि को आपके नाम चढ़ा दूंगा। जिसकी एवज में दो लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से रिश्वत की मांग की।

रिश्वत देते हुए बनाया वीडियो

शिकायतकर्ता हजारी ने बताया कि 17 जून 2023 को पटवारी भगतराम को दो लाख रुपया नकद दे दिए, जिसकी शिकायतकर्ता ने पूरी वीडियो भी बना ली। इसमें शिकायतकर्ता ने सारी वीडियो नूंह पुलिस को दी और वीडियो के आधार पर नूंह पुलिस ने आरोपी भगतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और अभी तक 80 हजार रुपए भी बरामद कर चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story