सीएम नायब सैनी कांग्रेस पर जमकर बरसे: बोले- 'दामाद' को दी किसानों की जमीन, भूपेंद्र हुड्डा भी बराबर के जिम्मेदार

Haryana Assembly Elections
X
सीएस नायब सैनी पत्रकारों को संबोधित करते हुए।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही, कांग्रेस और बीजेपी के कार्यों की तुलनात्मक रिपोर्ट भी पेश की।

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आज शनिवार को सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों को लेकर बातचीत की। साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में राज्य में किए गए कार्यों की तुलनात्मक रिपोर्ट पेश की। सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों की जमीन को लूटकर दामादों को दे दिया जाता था, लेकिन आज हमारी सरकार ने किसानों एक भी इंच जमीन नहीं ली है।

उन्होंने कहा कि जब से मुझे हरियाणा के सीएम पद की जिम्मेदारी दी गई है, तब से हमने राज्य में विकास का काम किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने तो विकास का कार्य ही रोक दिया था। उन्होंने आगे कहा कि मुझे 51 दिनों तक राज्य की जनता की सेवा करने का मौका दिया गया और सरकार ने राज्य में विकास और कल्याण के लिए 126 फैसले लिए हैं। इसके बाद भी कांग्रेस जनता के बीच यह भ्रम फैला रही है कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए कुछ नहीं किया है।

सीएम ने कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने उनसे 10 सवाल किए थे, लेकिन उनके पास जवाब नहीं है तो पांच के ही दे दीजिए। उन्होंने कहा कि करने के लिए कुछ होता है तो जवाब देते ना इन्होंने प्रॉपर्टी बनाई है लेकिन ईडी ने पट्टी नहीं बांध रखी है वह तो देखेगी।

चरखी दादरी में हुई घटना पर दिया बयान

वहीं, चरखी दादरी में गौरक्षकों द्वारा प्रवासी मजदूर की हत्या पर सीएम सैनी ने कहा कि इस प्रकार की बातें हमारे समाज के लिए ठीक नहीं है। गौ माता की सुरक्षा के लिए विधानसभा के अंदर भी कड़ा कानून बनाया गया है और इसके लिए कोई समझौता नहीं किया गया है। हरियाणा खास कर गांव के लोग गाय को लेकर श्रद्धा रखते है और इसके चलते कई बार गुस्से में वह ऐसा कदम उठा लेते हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है और उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए।

शपथ बाद में लूंगा पहले जॉइनिंग दूंगा- सीएम सैनी

इसके अलावा उन्होंने यहां पर हरियाणा में भर्ती को लेकर भी अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की 24000 नौकरियों के रिजल्ट तैयार हैं। यदि कांग्रेस पार्टी अपनी एप्लीकेशन चुनाव आयोग से वापस लेते हैं तो हम तुरंत ही रिजल्ट जारी कर देंगे, क्योंकि वह सारा काम कोर्ट के माध्यम से होगा और कुछ भी गैरकानूनी नहीं है। मैं युवाओं से वादा करता हुं शपथ बाद में लुंगा पर उनकी भर्ती पहले करवाउंगा।

ये भी पढ़ें: सीएम सैनी ने लाडवा की बजाए इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, क्या मिलेगी मंजूरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story