Haryana Cabinet Meeting: व्यापरियों को 2500 करोड़ की राहत, लाडो लक्ष्मी योजना का बढ़ा इंतजार... यहां पढ़ें नायब सैनी की कैबिनेट के बड़े फैसले

Haryana Cabinet Meeting
X
हरियाणा कैबिनेट की बैठक।
Haryana Cabinet Meeting: आज हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें नायब सैनी की सरकार ने कई बड़े फैसले किए हैं। हालांकि महिलाओं को अभी लाडो लक्ष्मी योजना के लिए अभी इंतजार करना होगा।

Haryana Cabinet Meeting: चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं। नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट की स्कीम को मंजूर दी गई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि जिन व्यापारियों का 10 लाख से कम राशि का बकाया है, उनके ब्याज माफ कर दिए गए हैं। साथ ही उन सभी के मूल में से भी 1 लाख रुपए कम किया गया है। इसके अलावा मूल राशि का भी 60 प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा यानी कि अब उन्हें मात्र 40 प्रतिशत राशि देना होगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

सीएम सैनी ने बताया कि इसी तरह जिन करदाताओं की बकाया राशि 10 लाख से 10 करोड़ तक की बकाया राशि है और मुकदमेबाजी में फंसे हैं, उनका भी ब्याज माफ किया गया है। इसके अलावा उनके मूल राशि में से भी 50 प्रतिशत कम किया गया है, जिसे वे 2 किश्तों में अदा कर सकते हैं। सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत 2 लाख से अधिक करदाताओं और व्यापारियों को ढाई हजार करोड़ रुपए की राहत मिलेगी।

रोगियों की पेंशन के लिए उम्र सीमा समाप्त

सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा में सरकार की ओर से हीमोफीलिया और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को दी जा रही पेंशन के लिए पेंशन के लिए 18 साल की उम्र सीमा को खत्म कर दिया गया है। इससे पहले सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इसका लाभ दिया जाता था। इसके साथ ही इन दोनों बीमारियों के लिए पेंशन के अलावा वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।

दिव्यांगजन पेंशन योजना में 10 और श्रेणियां जोड़ी गईं

कैबिनेट में हुई मीटिंग में दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पेंशन के लिए 2016 में जो संशोधन में मंजूरी दी गई थी, उसमें 10 और दिव्यांगजनों की कैटेगरी को जोड़ा गया है। इसके तहत प्रदेश में 2 लाख 8 हजार 71 लोगों को दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत 3,000 का मानदेय दिया जा रहा है। इसके अलावा इस योजना की आय से जुड़ी शर्तों को भी हटा दिया गया है।

चुलकाना धाम के लिए पूजा स्थल बोर्ड बनेगा

कैबिनेट में हुई बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें पानीपत स्थित चुलकाना धाम जो कि खाटू श्याम जी का पवित्र स्थल है उसके लिए पूजा स्थल बोर्ड बनाया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि इसके लिए विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि यहां पर पड़ोसी राज्यों से लाखों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा हर साल यहां एकादशी के मेले का भी आयोजन किया जाता है।

मर्ज हुए विभागों वाले कर्मचारियों के लिए पेंशन

जानकारी देते हुए सीएम सैनी ने बताया कि पूर्व कर्मचारियों, जिनके विभाग मर्ज हुए थे, उनके पेंशन के लिए भी प्रावधान किया गया है। उस समय बहुत से लोगों की बुढ़ापा पेंशन भी लगी थी और वे दो जगहों से पेंशन ले रहे थे। ऐसे कर्मचारियों का एक साल का 1 करोड़ 46 लाख रुपया माफ किया गया है। उसके बाद उन्हें जो भी पैसा दिया गया है, वो बिना ब्याज के धीरे-धीरे उनकी सैलरी से काट लिया जाएगा।

प्रदेश में एयर क्लीन DPR को मंजूरी

नायब सैनी ने बताया कि प्रदेश में प्रदूषण की मुक्ति के लिए हरियाणा एयर क्लीन के डीपीआर को भी मंजूरी दे गई है। उन्होंने कहा कि शहरों में प्रदूषण की ज्यादा समस्या रहती है, जिसके लिए हरियाणा एयर क्लीन प्रोजेक्ट के तहत 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। इस परियोजना में करीब 3627 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसके लिए वर्ल्ड बैंक से 2,498 करोड़ रुपए का लोन लिया जाएगा। इस योजना के तहत आने वाले 6 सालों में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए करना होगा इंतजार

हरियाणा सीएम ने कहा कि इस कैबिनेट में लाडो लक्ष्मी योजना पर भी चर्चा की गई, जिसके लिए अगले विधानसभा सत्र में बजट रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर सूबे पर दबाव बढ़ा है, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी स्तर पर तैयारी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी की ग्राम पंचायतों को सौगात: 50 विकास कार्यों को करने का दिया अधिकार, खेल मैदानों से स्कूलों तक की बदलेगी सूरत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story