कैबिनेट के साथ नायब सैनी जाएंगे महाकुंभ: 7 फरवरी की तारीख तय, हरियाणा के भक्तों के लिए सरकार की खास व्यवस्था

CM Nayab Singh Saini
X
सीएम नायब सिंह सैनी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 7 फरवरी को अपने कैबिनेट के सहयोगियों के महाकुंभ स्नान के लिए जाएंगे। महाकुंभ में जा रहे हरियाणा के लोगों के लिए भी प्रदेश सरकार ने मेला स्थल में खास व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा में कोई तकलीफ न हो

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में देश-विदेश के लोग शामिल हो रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी महाकुंभ में जाने की घोषणा की थी, जिसमें वह अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ शामिल होंगे। इसके लिए तारीख भी तय हो गई है। सीएम नायब सैनी अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ 7 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरियाणा सरकार की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। देशभर से करोड़ों की संख्या में भक्त महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। यूपी विधानसभा के अध्यक्ष की तरफ से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को भी महाकुंभ के लिए न्योता मिला है।

महाकुंभ में हरियाणा के भक्तों की खास व्यवस्था

महाकुंभ स्नान के लिए देशभर के श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज में उमड़ रही है। हरियाणा सरकार की तरफ से महाकुंभ में जाने के लिए प्रदेश के 30 हजार लोगों के लिए इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ स्थल में सेक्टर-18 में हरियाणा के भक्तों के रहने और खाने की व्यवस्था सैनी सरकार की ओर से किया गया है। इस व्यवस्था की जिम्मेदारी आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन ने ली है।

बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेले में सिंगल प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने और हरित कुंभ बनाने के लिए गुरुग्राम आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन के ओर से 30 हजार थाली, 30 हजार थैले और 6 हजार गिलास भेजे गए हैं। इसके वहीं, पूरे प्रदेश से 60 हजार थाली, 40 हजार थैले और 10 हजार गिलास भेजा गया है।

45 दिनों तक होगा महाकुंभ का आयोजन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालू मेले में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। यह महाकुंभ 144 सालों बाद आया है और बेहद ही खास माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का बजट लोगों की मांगों के अनुरूप तैयार होगा', स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने Budget Session की तारीखों पर भी दिया अपडेट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story