CM Nayab Saini: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, सीएम नायब सैनी बोले- दो लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Haryana Government will provide 2 lakh jobs to the youth!
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
Haryana Government: हरियाणा में सरकार की तरफ से अब तक 1 लाख 71 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हरियाणा के 75 युवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने युवाओं को लेकर बड़ी बात कही है।

Haryana Government: हरियाणा के उन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जो अभी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि अब तक बीजेपी की सरकार में हरियाणा के 1 लाख 71 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार का दो लाख युवाओं को नई नौकरियां देने का संकल्प है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 75 युवाओं को हरी झंडी दिखाई और साथ ही एक बार फिर हरियाणा सरकार की मेरिट पर नौकरी देने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

युवाओं के लेकर बोले सीएम सैनी

जानकारी के अनुसार, 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव होने जा रहा है, जिसके लिए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए नायब सैनी ने कहा कि पिछले युवा महोत्सव में दूसरे स्थान पर हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार निश्चित तौर पर पहला स्थान हासिल करेगा।

सैनी ने कहा कि हरियाणा का युवा जहां जाता है, वहां झंडे गाड़ कर आता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा जिस भी मैदान पर खड़ा होता है, वहां पर उसकी अलग पहचान होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की पहचान धाकड़ के रूप में है और यहां के युवा भी धाकड़ हैं।

'युवाओं को आगे बढ़ाने का काम'

हरियाणा में बीजेपी की सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। नायब सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने का काम किया है और लगातार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और साथ ही खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए भी सहायता प्रदान कर रही है।

युवाओं के साथ खड़ी है हरियाणा सरकार

मुख्यमंत्री ने युवाओं के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार हर कदम पर प्रदेश के युवाओं के साथ खड़ी है, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो जैसे कि शिक्षा, रोजगार, कौशल रोजगार, खुद का व्यवसाय या फिर विदेशों में रोजगार के लिए अवसर प्रदान करना हो।

ये भी पढ़ें: Nayab Saini Gift: सीएम नायब सैनी ने 2605 नए पटवारियों को दिए नियुक्ति पत्र, ट्रेनिंग पीरियड भी कम किया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story