कुदरत का कहर: आसमानी बिजली गिरने से 3 ढाणियों में जले बिजली उपकरण, लाखों का नुकसान

Electrical equipment burnt due to lightning in Bhattukalan.
X
भट्टूकलां में आसमानी बिजली गिरने से जले बिजली उपकरण।
फतेहाबाद में आसमानी बिजली गिरने से बिजली के उपकरण व अन्य सामान जल गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। ढाणियों में बिजली सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर भी बिजली की चपेट में आया।

भट्टूकलां/फतेहाबाद: गांव ढाबी कलां में रामसरा रोड पर स्थित एक ढाणी में शुक्रवार देर रात कुदरत का कहर देखने को मिला। आसमानी बिजली गिरने से बिजली के घरेलू उपकरण व अन्य सामान जल गया, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। ढाणियों में बिजली सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से जल गया, जिससे कई ढाणियों की बिजली सप्लाई बाधित हुई। इसके अलावा दो अन्य ढाणियों में भी बिजली के उपकरण जल गए।

ढाणी में परिवार के साथ संग बैठा था संदीप

ढाणी निवासी संदीप कुमार नोखवाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को वह ढाणी में अपने परिवार सहित बैठे थे कि अचानक आई बरसात व आंधी के साथ जोरदार धमाका हुआ और गड़गड़ाहट की आवाज आई। इस पर पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया कि तुम्हारे घर पर धमाका हुआ है और छत पर आग का गोला दिखाई दिया है। इस पर वह तुरंत ढाणी से बाहर निकले और देखा तो एकदम उनके बिजली के उपकरणों में धुआं उठ रहा था। वहीं चौबारे पर बनी पानी की टंकी की छत को चीरती हुई बिजली जोरदार धमाके के साथ बाहर निकल गई। बाद में घर में रखे बिजली के उपकरणों को संभाला तो उन में भी आग लगी हुई थी और पूरे मकान की बिजली फिटिंग जलकर राख हो गई।

आसमानी बिजली से ट्रांसफार्मर भी जला

आसमानी बिजली का कहर केवल घरों के बिजली उपकरण पर ही नहीं, बल्कि ट्रांसफार्मर पर भी देखने को मिला। 10 किलो वाट का ढाणियों में सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर भी धमाके के साथ जल गया। गनीमत यह रही कि ढाणी में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इसके अलावा रमेश पूनिया की ढाणी में इनवर्टर व सूरजमल की ढाणी में फ्रिज भी जल गए। इस बारे में ढाबी कलां के राजस्व विभाग के पटवारी रुली राम ने बताया कि संदीप की ढाणी में आसमानी बिजली गिरी है, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story