Narnaul: चौधरी बैजनाथ ट्रस्ट कोरियावास मेडिकल कॉलेज में बनाएगा यात्री निवास

Koriyawas Medical College under construction in Narnaul
X
नारनौल में निर्माणाधीन कोरियावास मेडिकल कॉलेज। 
नारनौल में कोरियावास मेडिकल कॉलेज में 7 करोड़ से यात्री निवास बनाया जाएगा। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसकी मंजूरी मिल गई है।

Narnaul: गांव कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में चौधरी बैजनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सात करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ा यात्री निवास बनाया जाएगा। इस आशय का सहमति पत्र मेडिकल शिक्षा विभाग एवं चौधरी बैजनाथ ट्रस्ट के प्रतिनिधि रामानंद अग्रवाल के बीच सोमवार को पंचकुला में हस्ताक्षर हुआ। नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।

मेडिकल कॉलेज में 3 हजार वर्ग गर्ज भूखंड किया निश्चित

विधायक डॉ. अभय सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रांगण में लगभग तीन हज़ार वर्ग गज भूखंड निश्चित किया गया है जिस पर तीन मंज़िला यह भवन बनेगा। इसमें 36 कमरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीज़ों के साथ आने वाले सहयोगियों एवं परिवारजनों के रहने के लिए प्रथम और द्वितीय तल पर बनाए जाएंगे। भूतल पर डोरमैत्री बनेगी, जिसमें संयुक्त रूप से कई व्यक्ति रह सकेंगे। चौधरी बैजनाथ ट्रस्ट द्वारा उनके स्थानीय प्रतिनिधि रामानंद अग्रवाल के माध्यम से मेडिकल शिक्षा विभाग को यात्री निवास बनाने का प्रस्ताव नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय यादव को दिया गया था।

सीएम से विचार विमर्श के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजा था प्रस्ताव

मुख्यमंत्री हरियाणा से विचार विमर्श एवं उनकी स्वीकृति उपरांत इस मामले में विस्तृत प्रस्ताव उपायुक्त महेंद्रगढ़ के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा विभाग हरियाणा को भेजा गया था। इसके बाद स्वीकृति प्राप्त हुई है। विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि चौधरी बैजनाथ ने अपने जीवन काल में भी नांगल चौधरी और आस पास के क्षेत्रों के लिए अनेक धर्मार्थ कार्य किए थे । इनमें विशेष रूप से नांगल चौधरी का महिला महाविद्यालय, बाबा मुकंददास गौशाला का निर्माण तथा नांगल चौधरी अस्पताल की बिल्डिंग का ब्लॉक और नांगल चौधरी के लोगों को लगभग 7 किलोमीटर दूर से पीने के पानी की व्यवस्था हैं जो उन्होंने उस समय करवाई थी, जब पीने के पानी की भारी क़िल्लत थी।

चौधरी बैजनाथ के पुत्र गोविंद ने दिया था यात्री निवास का प्रस्ताव

विधायक डॉ. अभय सिंह ने बताया कि चौधरी बैजनाथ के पुत्र गोविंद चौधरी ने बैजनाथ ट्रस्ट के माध्यम से इलाक़े की सेवा करने के लिए कोरियावास मेडिकल कॉलेज में बनने वाले यात्री निवास के लिए स्वेच्छा से प्रस्ताव दिया था। जब यह यात्री निवास बनकर पूरा हो जाएगा तो इसमें रहने वाले यात्रियों की देखभाल, उनके लिए खाने व रहने की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story