हिसार व जींद एसई के कार्यों से एमडी असंतुष्ट: एक्सईएन हांसी व नरवाना, एसडीओ उचाना को किया चार्जशीट 

DHBVN Managing Director PC Meena attending the meeting of the Operational Review Committee
X
ऑपरेशनल रिव्यू कमेटी की बैठक लेते डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा। 
हिसार में अधिकारियों के खराब प्रदर्शन के कारण एमडी पीसी मीणा ने एक्सईएन हांसी व नरवाना और एसडीओ उचाना को चार्जशीट किया। साथ ही नारनौद के एसडीओ व 2 जेई को निलंबित किया।

Hisar: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने उपमंडल स्तर पर सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की प्रगति का आंकलन किया। वे निगम के विद्युत सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को हिसार, फतेहाबाद और जींद सर्कल की ऑपरेशनल रिव्यू कमेटी (ओआरसी) की बैठक ले रहे थे। बैठक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन हिसार एसई और एसई जींद के कार्यों पर अप्रसन्नता जाहिर की। खराब प्रदर्शन के कारण कार्यकारी अभियंता हांसी और कार्यकारी अभियंता नरवाना तथा उपमंडल अधिकारी उचाना को चार्जशीट किया गया। उपमंडल अधिकारी नारनौद व 2 कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए।

उपभोक्ता की समस्या का गुणवत्ता पूर्वक किया जाए समाधान

प्रबंध निदेशक ने बिजली संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक तुरंत समाधान करने और उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी देने तथा उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके संतुष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने परिचालन मापदंडों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिकतम प्रयास करें अन्यथा वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

बैठक के दौरान ये अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में डीएचबीवीएन के प्रोजेक्ट निदेशक सुरेश कुमार बंसल, फाइनेंस निदेशक रतन कुमार वर्मा, चीफ इंजीनियर प्रशासन रजनीश गर्ग, एसई सीबीओ कृष्ण स्वरूप, एसई कमर्शियल एसके सिंह, एसई एमएंडपी जयदीप फोगाट, एसई जींद प्रमोद सिंगला, एसई फतेहाबाद एसएस राय, कार्यकारी अभियंता मॉनिटरिंग प्रदीप ढुल, सीबीओ के एचएस जाखड़ सहित हिसार, फतेहाबाद और जींद ऑपरेशन सर्कल के सभी कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story