Gurugram News: लोकसभा की PAC ने खेड़की दौला टोल प्लाजा का लिया जायजा, NHAI को दिए ये आदेश

Public Accounts Committee Chairman KC Venugopal
X
लोक लेखा समिति के अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल।
Gurugram News: गुरुग्राम को मानेसर से जोड़ने वाले खेड़की दौला टोल प्लाजा को लेकर कई शिकायतें सामने आ रही थी। लिहाजा लोक लेखा समिति ने दौरा कर कमियों को सूचीबद्ध किया है।

Public Accounts Committee: हरियाणा के गुरुग्राम में बने खेड़की दौला टोल प्लाजा की जांच के लिए लोक लेखा समिति के चेयरपर्सन व कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल टीम के साथ पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने टोल प्लाजा के स्थिति के साथ ही वहां बने टनल की भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लोक सेवा समिति हाईवे पर वसूले जाने वाले फीस टल और टोल की जांच कर रहा है। इसी को लेकर आज वह खुद खेड़की टोल प्लाजा के दौरे पर आए हैं। बता दें कि इस टोल प्लाजा से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, जहां पर हादसे का खतरा भी बना रहता है।

इन चीजों की जांच करेंगे पीएसी चेयरपर्सन

इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें इस खेड़की दौला टोल प्लाजा को लेकर जनता से बहुत सी शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने खुद ही वहां पर जाकर टोल प्लाजा का निरीक्षण करने का फैसला लिया। वेणुगोपाल ने बताया कि यह टोल प्लाजा किस तरह से काम कर रहा है, इस पर कितना दबाव पड़ रहा है, इस पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा टोल टैक्स, जाम की स्थिति, टैरिफ, बुनियादी ढांचे, दुर्घटनाओं और गुणवत्ता समेत सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

मीटिंग कर तैयार की जाएगी रिपोर्ट

केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पिछले कई सालों से यह टोल प्लाजा इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको लेकर लगातार टोल चार्ज भी बढ़ाया गया है। सिर्फ चार्ज ही नहीं, बल्कि यहां पर हो रहे हादसों की भी जांच की जाएगी। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा करने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट में टोल प्लाजा की कमियों से लेकर उन्हें दूर करने के उपाय भी बताए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को पार्लियामेंट में भी पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आज चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक: नेता प्रतिपक्ष को हो सकता है ऐलान, विधानसभा में सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति

एनएचएआई को भी दिए आदेश

कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह का कहना है कि लोक लेखा समिति संसद की सबसे महत्वपूर्ण समिति है। हमने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ कार्यों का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से नई दिल्ली की मुख्य सड़क पर ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भी जो खामियां पाई गई हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

खेड़की दौला टोल प्लाजा पर भाजपा सांसद ने कही ये बात

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी का कहना है कि दिसंबर 2023 में भी इसी जगह पर लोक लेखा समिति ने दौरा किया था। उन्होंने करीब 19 प्रकार के मंतव्य दिए थे। आज उन्हें लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आज हम खेड़की दौला टोल प्लाजा की तरफ गए। बहुत से सुझाव दिए हैं। हमारी अपेक्षा है कि हमने जो भी सुझाव दिए हैं, जितने भी कार्यक्रम हैं, उनका सुचारू रूप से क्रियान्वयन होना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story