करनाल टोल प्लाजा हंगामा: पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा, बैरिकेड्स हटाकर मचाया था उत्पात, जानें पूरा मामला

Two accused arrested who created ruckus at toll plaza in Karnal
X
करनाल में टोल प्लाजा पर हंगामा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।
Karnal News: करनाल में पुलिस ने टोल प्लाजा पर हंगामा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे उनके साथियों को भी पकड़ा जा सके।

Karnal News: हरियाणा के करनाल में पुलिस ने टोल प्लाजा पर हंगामा करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की है। मधुबन पुलिस ने जिले के बसताड़ा टोल प्लाजा पर उपद्रव मचाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान कालरम निवासी मोहित और करनाल सदर बाजार निवासी रवि के रूप में हुई है। इन आरोपियों में से मोहित पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जल्द ही इन आरोपियों को जेल में पेश करेगी। इसके अलावा इन आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके अन्य साथियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बुधवार को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। युवकों ने टोल लेन के बैरिकेड्स हटा दिए, जिसकी वजह से कई वाहनों को बिना टोल दिए ही निकल गए। इसकी चलते टोल कंपनी को करीब 80 से 85 हजार का नुकसान हुआ। इतना ही नहीं युवकों के हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। टोल प्रबंधन ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

टोल न देने को लेकर हुई थी बहस

इस मामले पर मधुबन थाना इंचार्ज गौरव पुनिया ने बताया कि कुछ युवकों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए गाड़ियों को फ्री में क्रॉस होने दिया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस घटना की रील भी वायरल कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने इन आरोपियों में से मोहित और रवि नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इनका कोई साथी बिना टोल दिए निकल निकल रहा था। इसको लेकर उसकी टोलकर्मियों से बहस हो गई, जिसके बाद युवक ने अपने साथियों को बुलाया। इसके बाद इन आरोपियों ने वहां पर पहुंचकर टोल के बैरिकेड्स हटा दिए और कई गाड़ियों को फ्री में टोल प्लाजा क्रॉस करने दिया। इसकी वजह से टोल कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके दूसरे साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे का शिकार हुए भिवानी के 2 दोस्त, एक की पत्नी है 5 महीने की प्रग्नेंट, दूसरा करता था मजदूरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story