Logo
election banner
Lok Sabha Elections 2024: हिसार लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला बुधवार को अपना नामांकन दर्ज किया। वहीं, उनके नामांकन में मनोहर लाल सहित कई नेता शामिल हुए।

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला आज बुधवार को नामांकन दर्ज किया। इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल, विधायक विनोद भ्याना, कैबिनेट मिनिस्टर कमल गुप्ता और सावित्री जिंदल मौजूद रहीं। कहा जा रहा है कि इस दौरान कुलदीप बिश्नोई और भव्य के नामांकन में शामिल नहीं हुए क्योंकि इस समय भव्य बिश्नोई राजस्थान में चले गए हैं और कुलदीप बिश्नोई अपने दिल्ली स्थित आवास पर हैं। 

वहीं, रणजीत चौटाला के नामांकन से पहले ही किसान लघु सचिवालय पहुंचकर, उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के तहत हिसार, हांसी, नलवा, आदमपुर, बरवाला, उकलाना, नारनौंद, बवानीखेड़ा और उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

ये उम्मीदवार इस दिन भरेंगे नामांकन

बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) उम्मीदवार सुनैना चौटाला 3 मई को अपना नामांकन भरने वाली हैं। उनके नामांकन में अभय चौटाला शामिल होंगे। उनके नामांकन से पहले हवन का आयोजन किया जाएगा और रोड शो निकाला जाएगा। इसके अलावा जेजेप उम्मीदवार नैना चौटाला और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी 6 मई को अपना नामांकन भरेंगे। नैना चौटाला के नामांकन में अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय शामिल होंगे। वहीं, जयप्रकाश के नामांकन पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे।

Also Read:  भिवानी महेंद्रगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने किया खुलासा, बताया श्रुति चौधरी का क्यों कटा टिकट 

लोकसभा चुनाव का शेड्यूल

लोकसभा चुनाव के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए 6 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकते हैं। 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 9 मई को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र उसके किसी प्रस्तावक द्वारा सुबह 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं। इसके बाद 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

5379487