Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, एंबुलेंस से चंडीगढ़ भेजे गए

Jagjit Singh Dallewal update Farmer leader health deteriorated sent to Chandigarh by ambulance
X
जगजीत सिंह डल्लेवाल।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से चंडीगढ़ भेजा गया है।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से चंडीगढ़ भेजा गया है। खबरों की मानें, तो उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद है, जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। हालांकि, अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

ये भी पढ़ें-भारत में कौन संभालेगा भाजपा: किसे मिलेगी जेपी नड्डा की कुर्सी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से आंदोलन के दौरान किसानों के साथ डटे हुए थे। शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई है। वहीं उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत चंडीगढ़ रेफर करने का फैसला लिया। वहीं डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने की खबर से किसानों में चिंता का माहौल है और किसान उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Delhi New CM: दिल्ली में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा की बजाय अब आशीष सूद और रेखा गुप्ता शीर्ष दावेदार

81 दिनों से आमरण अनशन पर जगजीत सिंह डल्लेवाल

बता दें कि डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर पिछले 81 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज किसानों की चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी होनी है। कहा जा रहा है कि बैठक में 28 किसान नेता शामिल होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा के जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मोर्चा के सरवण पंधेर करने वाले थे। लेकिन, इसी बीच डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आ रही है। अब देखते है कि किसान केंद्र के साथ बैठक करेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें-किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर हमला: महाकुंभ में कल्याणी नंद गिरि की कार रुकवाकर बदमाशों ने मारे चाकू, जेवरात भी लूटे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story