रेवाड़ी में ट्रक व ट्राले की भीषण टक्कर: सड़क हादसे के दौरान ट्राले में लगी आग, झुलसने से चालक की मौत

A truck and a trailer caught fire near Padla on the highway in Rewari
X
रेवाड़ी में हाइवे पर पाड़ला के समीप ट्रक व ट्राले में लगी आग। 
रेवाड़ी में पाड़ला के समीप ट्रक व ट्राले के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके दौरान ट्राले में आग लग गई। हादसे के दौरान ट्राला चालक की आग में झुलसने से मौत हो गई।

Rewari: रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे पर पाड़ला के समीप ट्रक व ट्राले के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके दौरान ट्राले में आग लग गई। हादसे के दौरान ट्राला चालक की आग में झुलसने से मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान राजस्थान पावटा थाना के गांव भीलोठ के रूप में हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम की मदद से आग पर काबू पाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

रेवाड़ी से नारनौल की तरफ जा रहा था ट्राला

मंगलवार सुबह रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे पर रेवाड़ी से नारनौल की ओर ट्राला जा रहा था। जैसे ही ट्राला पाड़ला के पास पहुंचा तो वह एक ट्रक से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। थोड़ी ही देर में ट्राले में लगी आग की लपटे काफी तेज हो गई। ट्राला में सीएनजी होने के कारण आग बढ़ती चली गई। ट्राले में लगी आग से ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई। सूचना पाकर कुंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक आग बेकाबू हो चुकी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्राला चालक बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुंड चौकी प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि चालक का अधजला शव ट्राले से निकाला गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से नियाजलीपुर के पंप ऑपरेटर की मौत

नारनौल में गांव नियाजलीपुर में बुस्टिंग स्टेशन पर कार्यरत पंप ऑपरेटर करीब 27 वर्षीय सुरेश कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करने उपरांत नागरिक अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story