Home Minister Anil Vij बोले: हुड्डा नेगिटिविटी के शिकार, इनके राज में प्रदेश आगे जाने की बजाए चला गया था पीछे

Haryana: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बजट में कर्ज बढ़ने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने कभी अच्छा नहीं बोलना, वह नेगिटिविटी के शिकार है। वे बजट आने से पहले ही सोच लेते है कि क्या बोलना है। हुड्डा साहब के राज में प्रदेश आगे जाने की बजाए पीछे चला गया था। अनिल विज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
ज्ञानवापी में व्यास के तहखाने में पूजा करना, रात की कृपा से हुआ संभव
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वाराणसी की अदालत के ज्ञानवापी में व्यास के तहखाने में पूजा करने के फैसले पर कहा कि यह सब राम की कृपा से हो रहा है। उनकी कृपा से ही पूजा संभव हो पाई है। जो भी हमारे आस्था के केंद्र थे, उन्हें विदेशी हमलावरों ने देश में आकर तोड़ने का काम किया। पहले अयोध्या में राम मंदिर और अब ज्ञानवापी, इसी तरह धीरे-धीरे आगे भी होगा।
कांग्रेस सरकार में जातिगत मतगणना क्यों नहीं करवाई
अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जातिगत मतगणना कराने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी, तब जातिगत मतगणना क्यों नहीं करवाई। लेकिन अब इनकी सरकार कभी नहीं आनी और इस तरह के ब्यान से वह देश को बांटने का काम कर रहे है, लोगों को गुमराह कर रहे है। लेकिन देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस की हकीकत जान चुकी है और अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। देश को मोदी के रूप में मजबूत नेता मिला है, जिस पर जनता का विश्वास है।
चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ, इस बात से विपक्ष नहीं कर सकता इनकार
चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव को लेकर विरोध जता रही आम आदमी पार्टी के हाईकोर्ट जाने की बात पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वो कहीं भी जाए, यह उनका अधिकार है लेकिन चुनाव हुआ है और वे ये बात मानने को तैयार ही नहीं है। हारने के बाद यह कभी ईवीएम पर आरोप लगाते है और कभी कुछ कहते हैं। उधर, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि जो कर्म किए हुए है, उसकी सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी।
