तेज आंधी का कहर: कई स्थानों पर गिरे पेड़ व बिजली के खंभे, कई गांवों में बिजली गुल रहने से लोग परेशान

A tree uprooted due to storm fell in the Municipal Corporation Radour office premises of Yamuna Naga
X
यमुनानगर के नगरपालिका रादौर कार्यालय परिसर में आंधी से उखड़कर गिरा पेड़।
यमुनानगर में तेज आंधी व तूफान के कारण रादौर क्षेत्र में कई जगह पेड़ व खंभे उखड़कर सड़कों पर गिर पड़े। आंधी के कारण गिरे पेड़ व खंभों के कारण यातायात प्रभावित हुआ।

रादौर/यमुनानगर: सोमवार रात को आई तेज आंधी व तूफान के कारण रादौर क्षेत्र में कई जगह पेड़ व खंभे उखड़कर सड़कों पर गिर पड़े। आंधी के कारण गिरे पेड़ व खंभों के कारण यातायात कई स्थानों पर प्रभावित हुआ। वहीं खंभे गिरने से क्षेत्र में बिजली गुल रही। जिससे बहुत से गांवों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई। आंधी के कारण रादौर पावर हाउस से चल रहे 28 फीडरों में से 15 फीडर प्रभावित हुए। वहीं गांवों के लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।

खेतों में टूटे खंभों को ठीक करने में जुटे कर्मचारी

मंगलवार को दिनभर बिजली कर्मचारी खेतों में टूटे खंभों व लाइनों को ठीक करने में लगे रहे। देर शाम तक ट्यूबवेल के 4 फीडर करतारपुर, नाचरौन, जुब्बल व बकाना शुरू नहीं हो पाए। बड़ी संख्या में खंभे टूटने से निगम को भारी नुकसान हुआ है। रादौर में बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से घंटों बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई। देर रात तक बिजली कर्मचारी बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगे रहे। लगभग 12 बजे रादौर में बिजली की सप्लाई बहाल हुई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आंधी व तूफान के कारण नगरपालिका कार्यालय में खड़ा पेड़ भी उखड़कर गिर पड़ा। सौभाग्य से जब पेड़ गिरा तो आसपास कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

गांव अलाहर में रोड पर गिरे खंभे

गांव अलाहर में जयपुर रोड पर दो खंभे आंधी के कारण टूटकर सड़क पर गिर गए, जिससे सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया। वहीं गांव में बिजली की समस्या होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के कर्मचारी टूटे खंभों की मरम्मत पर पूरा दिन व्यस्त देखे गए। रादौर शहर में सड़क किनारे व आंगन में लगे बड़े-बड़े पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई। गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं आंधी के बाद बारिश होने से तापमान में गिरावट होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story