Haryana Winter School Holiday: हरियाणा के स्कूलों में 15 दिन की रहेगी सर्दी की छुट्टियां, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

15 days winter school holidays in Haryana Along with government private schools
X
हरियाणा के स्कूलों में 15 दिन की रहेगी छुट्टियां।
हरियाणा में एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही सर्दियों की छुट्टियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

Haryana Winter School Holiday: हरियाणा में एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां रहेगी। इस दौरान सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। खबरों की मानें, तो इसकी पुष्टी प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने की है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही ठंड को लेकर यह फैसला लिया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से जल्द ही सर्दी की छुट्टियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उसके हिसाब से प्रदेश में सभी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से हर साल सर्दियों में 15 दिन के लिए छुट्टियों का ऐलान किया जाता है। सरकार के नोटिफिकेशन के हिसाब से ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी होती और सभी स्कूल 15 दिनों के लिए बंद किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- सुनीता के बाद अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया श्रीकृष्ण का अवतार, स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना

हरियाणा में 26 दिसंबर को पड़ सकते हैं ओले

आईएमडी चंडीगढ़ की मानें, तो 24 से लेकर 27 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलेगी। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 26 और 28 को अलग-अलग स्थानों पर और 27 को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ओले भी पड़ेंगे। जिससे ठंड बढ़ेगी। वहीं मौसम विभाग का कहना है किअगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 02 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और फिर धीरे-धीरे लगभग 02 से 03 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

पिछले साल ठंड की वजह से बढ़ा दी गई थी छुट्टियां

बता दें कि पिछले साल ठंड की वजह से 5 दिन की छुट्टियां बढ़ा दी गई थी। साल 2023 में एक जनवरी से 20 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी। इस बार भी ठंड ज्यादा पड़ रही है।

ये भी पढ़ें- आज जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट! क्या आप से आए आसिम अहमद और देवेंद्र सहरावत को मिलेगा मौका

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story