हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग: कॉमन कैडर के ग्रुप-डी कर्मचारियों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू, जल्द अलॉट होंगे स्टेशन

Haryana Staff Selection Commission.
X
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग। 
हरियाणा सरकार की तरफ से कॉमन कैडर के ग्रुप-डी कर्मचारियों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मानव संसाधन विभाग की तरफ से सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा गया है।

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के माध्यम से भर्ती किए गए कॉमन कैडर के ग्रुप-डी कर्मचारियों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। मानव संसाधन विभाग (Human Resources Department) की तरफ से सभी विभागाध्यक्षों को लिखे एक पत्र में कहा गया कि विभाग द्वारा ऐसे कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है, जिन्होंने सम्बन्धित मंडल आयुक्त कार्यालय या उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालय में पहले ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

ईमेल के माध्यम से विभागाध्यक्षों से मांगी सूची

मानव संसाधन विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा कि विभागों को आवंटित ग्रुप-डी कर्मचारियों की जिलेवार सूची अगले सप्ताह ईमेल के माध्यम से संबंधित विभागाध्यक्षों को भेज दी जाएगी। फील्ड कार्यालयों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाए कि वे इन कर्मचारियों को तुरंत अपनी ड्यूटी ग्रहण की अनुमति दें। बाद में सक्षम प्राधिकारी द्वारा सम्बन्धित जिलों के भीतर विशेष कार्यालयों के सम्बन्ध में विशिष्ट आदेश जारी किए जाएं। विभागों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और चरित्र सत्यापन (Character Verification) उनकी ज्वाइनिंग से पहले पूरा हो गया हो।

ज्वाइनिंग के लिए नियुक्त किए नोडल अधिकारी

हरियाणा सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से प्रत्येक जिले में ग्रुप-डी कर्मचारियों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया की देखरेख के लिए एक नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नियुक्त करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ड्यूटी ग्रहण करने वाले कर्मचारियों की समेकित सूची तैयार करने और उसे मानव संसाधन विभाग (कॉमन कैडर- शाखा) को सौंपने के लिए उत्तरदायी होगा। पूरी पारदर्शिता के साथ कर्मचारियों को ज्वाइनिंग दी जाएगी। इस काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story