सिरसा में पलटी हरियाणा रोडवेज की बस: गुरुग्राम जाते समय हुआ हादसा, चालक सहित 20 यात्री घायल  

Pedestrians busy in evacuating the overturned bus and passengers from the roadways.
X
रोडवेज की पलटी बस तथा बस में सवार यात्रियों को निकालने में जुटे राहगीर।
सिरसा में गांव पतली डाबर के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में चालक परिचालक सहित करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

Sirsa: राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव पतली डाबर के समीप सोमवार दोपहर को सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में बस चालक, परिचालक सहित करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। फोन करने के बावजूद एंबुलेंस के देरी से पहुंचने को लेकर यात्रियों में रोष व्याप्त हो गया। वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर को सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम जाने के लिए रोडवेज की एक बस रवाना हुई। बस जब राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव पतली डाबर के समीप पहुंची तो ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चारों तरह चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे में बस सवार चालक-परिचालक सहित 20 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बार एंबुलेंस भी पहुंच गई। इसके बाद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस में बैठाया। घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

सड़क दुर्घटना में वायु सेना का जवान शहीद, सशस्त्र सलामी देकर दी अंतिम विदाई

नांगल चौधरी में नियामतपुर-मौरूंड निवासी वायु सेना में सेवारत गिरीराज सड़क दुर्घटना में शहीद हो गया। हादसे की सूचना पर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। शहीद के परिजनों ने बताया कि मृतक गिरीराज 2018 में भारतीय वायु सेना में भर्ती हुआ था, जो विभिन्न सेंटरों पर सेवाएं देने के बाद वर्तमान में कानपुर हैड क्वाटर पर तैनात था। 11 मई की शाम बाईक द्वारा ड्यूटी के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सैनिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वायु सेना के जवान का सोमवार सुबह पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। एसडीएम मयंक भारद्वाज, तहसीलदार अक्षत राव सहित अनेक नेताओं व गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story