Haryana: इग्नू के पाठ्यक्रमों में दाखिलों की अंतिम तिथि 29 तक बढ़ाई 

Regional Director in-charge Dr. Dharam Pal
X
क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्म पाल
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 29 फरवरी तक बढ़ा दी है। आवेदन इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Haryana: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्म पाल ने बताया कि भारतीय एवं वैश्विक स्तर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है। पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। नई-नई तकनीकों के कारण पत्रकारिता के नए-नए प्लेटफॉर्म बन गए हैं, इसलिए वर्तमान परिपेक्ष के अनुरूप पत्रकारिता एवं जनसंचार को समझने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में रोजगार मूलक शिक्षा के क्षेत्र में पत्रकारिता एवं जनसंचार का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। इग्नू में दाखिला लेने की अंतिम तिथि को 29 तक बढ़ा दिया है, ताकि आवेदक अपना समय पर आवेदन कर सके।

पत्रकारिता में है बेहतर भविष्य

डॉ. धर्मपाल ने बताया कि पत्रकारिता, जनसंचार एवं डिजिटल मीडिया से डिग्री लेने के बाद सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते है। इतना ही नहीं, अपना कोई मीडिया प्लेटफार्म भी शुरू किया जा सकता है। इग्नू में प्रवेश के लिए 29 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर दाखिला ले सकते है। आवेदक दाखिला फार्म भरते समय सही जानकारी डाले। इग्नू द्वारा जनसंचार, पत्रकारिता एवं डिजिटल मीडिया पाठ्यक्रमों को सैधांतिक व रोजगारपरक दृष्टि से संतुलित बनाया गया है।

इन विषयों के लिए विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

डॉ. धर्मपाल ने बताया कि विद्यार्थी पत्रकार के तौर पर, कंटेंट राइटर, फ़िल्मी उद्योग, जनसम्पर्क कर्मी, राजनीतिक विशेषज्ञ, विजुअल एडिटर, विज्ञापन, इलेट्रॉनिक आदि क्षेत्रों में अपना भविष्य चुन सकते है। इग्नू द्वारा वर्तमान में पत्रकारिता एवं जनसंचार में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमजेएमसी), पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में एमए (एमजेडीएम), पत्रकारिता और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एमए (MJEM), विकास पत्रकारिता में एमए (एमडीजे), विकास संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीडीसी), इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीईएमई), पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीजेएमसी), डिजिटल मीडिया में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआईडीएम) आदि पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री और पीजी डिग्री में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story