Haryana Grievances Committees: हरियाणा में बनी मासिक बैठकों के लिए ग्रीवेंस कमेटियां, सीएम नायब सिंह सैनी समेत ये मंत्री सुनेंगे शिकायतें

Chief Minister Housing Scheme
X
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी।
हरियाणा सरकार द्वारा हर महीने बैठक के लिए ग्रीवेंस कमेटियां बना ली गई हैं। बैठक को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Haryana Grievances Committees: हरियाणा सरकार ने मासिक मीटिंग के लिए ग्रीवेंस कमेटियां तैयार कर ली हैं। आज यानी 4 नवंबर सोमवार को चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ इसे लेकर आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में हर महीने ग्रीवेंस बैठक की जाएंगी। बैठकों में लोगों सभी समस्याओं को सुना जाएगा। सरकार द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को जिलों सहित जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गुरुग्राम जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

किस मंत्री को कहां मिली जिम्मेदारी

हरियाणा में हर महीने ग्रीवेंस बैठक में लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा। सीएम सैनी जहां गुरुग्राम के लोगों की शिकायतें सुनेंगे, अंबाला के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को कैथल और सिरसा जिले की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा को भिवानी और जींद की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल रेवाड़ी और पंचकूला के लोगों की समस्या सुनेंगे। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा महेंद्रगढ़ और श्याम सिंह राणा चरखी दादरी और झज्जर जिला के लोगों की समस्या सुनेंगे।

Also Read: 59 साल का हुआ हरियाणा,सीएम नायब सिंह सैनी ने किया ये बड़ा ऐलान, कांग्रेस को बताया युवाओं का विरोधी

इन मंत्रियों को भी दी गई जिम्मेदारी

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को अंबाला और करनाल जिले की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं मंत्री कृष्ण बेदी यमुनानगर और पानीपत की जिम्मेदारी संभालेंगी। मंत्री कृष्ण लाल पंवार रोहतक और हिसार जिले के लोगों की समस्या सुनेंगे।

राव नरबीर सिंह नूंह और फरीदाबाद में रहकर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। मंत्री श्रुति चौधरी फतेहाबाद जिला और आरती राव को पलवल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह सभी मंत्रियों को अलग- अलग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story