हरियाणा इलेक्शन कमीशन का आदेश: चुनाव प्रचार में अड़चन बर्दाश्त नहीं होगी, किसानों की आड़ में उपद्रव करने वालों पर होगा सख्त एक्शन

Lok Sabha Elections 2024
X
हरियाणा में किसानों के विरोध पर प्रशासन का आदेश जारी।
Haryana Election Commission: हरियाणा निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खिलाफ उपद्रव करने वालों पर सख्त एक्शन का आदेश दिया है। डीजीपी को पत्र लिखने के साथ सभी जिला उपायुक्तों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है।

Haryana Election Commission: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी उम्मीदवारों पर हो रहे हमले और विरोध को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने राज्य के सभी डीसी से इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं कि उम्मीदवारों को जरूरत के अनुसार से सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों को दो-दो सुरक्षाकर्मी और राज्य स्तरीय को दलों के उम्मीदवारों को एक-एक सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए दिए जाएंगे। साथ ही, कहा है कि चुनाव प्रचार में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उम्मीदवारों काफिले पर हुआ था हमला

बता दें कि राज्य में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार किसान उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं। किसान नेता सबसे अधिक जेजेपी और बीजेपी उम्मीदवारों के अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। यही नहीं उम्मीदवारों की गाड़ियों पर हमले भी कर जा चुके हैं। पिछले दिनों हिसार लोकसभा सीट की जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला पर हमला हुआ था। इसके बाद इसके बाद सिरसा लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के काफिले पर हमला हुआ था।

उम्मीदवारों दी जाएगी सुरक्षा

इनके अलावा रणजीत चौटाला और मोहन लाल सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ गांवों में विरोध जारी है। इस चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगडते देख मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही अनुराग अग्रवाल ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को निर्देश दिए हैं कि उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Also Read: किसानों की आड़ में उपद्रव, राकेश टिकैत बोले- प्रत्याशियों पर हमला करना ठीक नहीं

वहीं, सिरसा में बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर और उचाना में जेजेपा उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर हमले के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि उम्मीदवारों को किसी भी गांवों में जाने से नहीं रोकना चाहिए। इसका लोकतांत्रिक तरीका वोट की चोट देना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story