Haryana Education Board: सेकेंडरी , सीनियर सेकेंडरी व डीएलएड की 27 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

Board President Dr. VP Yadav giving information about Haryana Board examination
X
हरियाणा बोर्ड की परीक्षा के बारे में जानकारी देते बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं का शैड्यूल जारी किया गया। 10वीं, 12वीं व डीएलएड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल को समाप्त होंगी।

Bhiwani : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय), सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) व डीएलएड (रि-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें। वहीं, शिक्षा विभाग भी नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए तैयारियों में जुट गया है।

27 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक नियमित/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त/मर्सी चांस व अंक सुधार) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 26 मार्च तक चलेंगी। इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक नियमित/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त/मर्सी चांस व अंक सुधार) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। इसके अतिरिक्त डीएलएड (रि-अपीयर) की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से आरम्भ होकर 21 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से सांय 03.30 बजे तक संचालित होंगी।

परीक्षा में 25 फीसदी प्रश्न होंगे ऑब्जेक्टिव

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में इस बार सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 25 फीसदी प्रश्र ऑब्जेक्टिव टाइप के आएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्र एक नंबर का होगा। वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी। डिजिटल मार्किंग करने से प्राप्त अंकों को गिनने में जो समस्या आती थी, उससे निजात मिली है। वहीं इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के कोड भी डिजिटल मार्किंग में ऑटो मोड में होंगे। डिजीटल मार्किंग से मूल्यांकन की गुणवत्ता बढ़ेगी व परीक्षा परिणाम भी सटीक होंगे।

बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किया गया बदलाव

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने इस बार सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। प्रश्र पत्र के चारों कोड में 96 फीसदी प्रश्र एक समान रहेंगे, केवल चार फीसदी ही प्रश्र भिन्न होंगे। सभी कोड में प्रश्रों के क्रम अलग-अलग होंगे। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत मेहनत व लगन से तैयारी करते हुए तनाव मुक्त परीक्षा दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story