हरियाणा कांग्रेस में बवाल: नेता प्रतिपक्ष पर सत्र के बाद फैसला, शमशेर गोगी बोले- 15 साल से संगठन न होना पार्टी की कमजोरी

Haryana Politics
X
कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी।
हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है, ऐसे में पार्टी पर नेता प्रतिपक्ष के फैसले का दबाब बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Haryana Politics: हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर अब तक विवाद जारी है। हरियाणा में नई सरकार के गठन हो जाने के डेढ़ महीने बाद भी हरियाणा कांग्रेस अब तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर सकी है। विधानसभा सत्र के दौरान भी कांग्रेस के नेताओं से इसे लेकर सवाल भी किया गया, जिस पर कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों का हवाला देते हुए स्थिति को संभाला।

जानकारी के मुताबिक,कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी का कहना है कि सत्र से पहले ही नेता प्रतिपक्ष का चुनाव हो जाना चाहिए था। गोगी का कहना है कि अभी पार्टी के कार्यकर्ता महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में व्यस्त हैं जिसकी वजह से नेता प्रतिपक्ष पर फैसला नहीं लिया गया है, आगामी दिनों में नेता प्रतिपक्ष पर फैसला ले लिया जाएगा

गोगी ने बताया कि चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष की हार और कांग्रेस का 15 सालों से कोई संगठन न होने का कारण पार्टी की कमजोरी है। गोगी का कहना है कि पार्टी का नेता प्रतिपक्ष और संगठन जल्द बना लिया जाएगा, इसके अलावा जिन लोगों ने एमपी के इलेक्शन में या फिर एमएलए के इलेक्शन में पार्टी के खिलाफ रहे उन्हें संगठन में शामिल नहीं किया जाएगा। अगर संगठन में ऐसे लोगों को शामिल कर लिया जाएगा,जिन्होंने पार्टी का समर्थन नहीं किया है तो ऐसे में पार्टी कमजोर हो जाएगी।

Also Read: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी ने कसा शिकंजा, PMLA केस में हाईकोर्ट पहुंची

भाजपा ने किए झूठे वादे - शमशेर सिंह गोगी

शमशेर सिंह गोगी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हेरा फेरी से हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। भाजपा ने किसानों से झूठे वादे किए हैं। किसानों को आज भी प्रदेश में डीएपी और यूरिया नहीं मिल रही है, गोगी ने कहा कि जब किसानों को डीएपी की जरूरत होती है तो यूरिया मिलती है, जब यूरिया की जरूरत होती है तो डीएपी दी जाती है। इस बार चुनावों में खर्ची पर्ची चली है, फर्जीवाड़े से चुनाव जीता गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story