एक्शन मोड में हरियाणा के सीएम: विधायक दल में चिंतन मंथन, शपथ के साथ ही बैठकों का सिलसिला रहेगा जारी

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।   
लोकसभा चुनावों का परिणाम आने के साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी एक्शन मोड में आए। करनाल उपचुनाव जीतकर आए नायब सैनी वीरवार को हरियाणा विधानसभा में बतौर विधायक पद की शपथ लेंगे।

योगेंद्र शर्मा, हरियाणा: आखिरकार लोकसभा चुनावों का परिणाम आने के साथ ही अब मुख्यमंत्री नायब सैनी आचार संहिता के दौरान लंबित कार्यों को गति देने में जुट गए हैं। करनाल में पूर्व सीएम मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद में खाली हुई सीट पर उपचुनाव जीतकर आए नायब सैनी वीरवार को हरियाणा विधानसभा में बतौर विधायक पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वे अब विकास को गति देने के लिए आला अफसरों के साथ में मैराथन बैठकों का सिलसिला शुरु करने की तैयारी में है। साथ ही आने वाले वक्त में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा की नायब सैनी सरकार जनहित की कुछ घोषणाएं भी करने से पीछे नहीं हटेगी।

कल विधायक पद की लेंगे शपथ

सीएम नायब सैनी करनाल में उपचुनाव जीत के बाद वीरवार को बतौर विधायक पद की शपथ लेंगे। इसके लिए विधानसभा में तैयारी कर ली गई है। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विकास की योजनाओं को गति देने की तैयारी में हैं। लोकसभा में दस में से पांच सीटों का नुकसान उठा चुकी भाजपा के सियासी दिग्गज आने वाले वक्त के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी भी इसे स्वीकार कर रही है कि उन्हें लोकसभा में दस सीटों की उम्मीद थी, लेकिन पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।

सीएम आवास पर रात्रि भोज और विधायक दल की बैठक में विस्तार से मंथन

सीएम हरियाणा के सरकारी आवास पर बुधवार की रात विधायक दल भाजपा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष और सीएम नायब सैनी की अध्य़क्षता में हुई। वहीं, इस दौरान लोकसभा चुनावों और आने वाले वक्त को लेकर मंथन का सिलसिला चला। इस दौरान एक एक सीट को लेकर चर्चा की गई। खास बात यह है कि सीएम नायब सैनी के अलावा इस बैठक में पूर्व गृह व सेहत मंत्री अनिल विज सहित सभी मौजूद हैं। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में राज्य की सरकार कुछ जनहितकारी कदम उठाने के साथ ही पार्टी संगठन और सरकार की योजनाओं को गति देने का काम करेगी।

स्पीकर बोले, विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 41 हुई

हरियाणा में अब भाजपा के विधायकों की संख्या 41 हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं, इस बारे में सूबे के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को विधानसभा की तरफ से पत्र भेज दिया गया है। स्पीकर का कहना है कि जहां तक विपक्ष की ओऱ से अल्पमत के दावे किए जा रहे हैं, इस संबंध में राज्यपाल को ही ज्ञापन दिए गए हैं। वैसे, विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 41 हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story