Haryana CET 2025 Update: सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए 2 मई से खुलेगा पोर्टल, एग्जाम को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

Haryana CET 2025 Update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी एग्जाम को लेकर बड़ी अपडेट दी है। बता दें कि सीएम नायब सैनी ने पहले ही ऐलान किया था कि मई में सीईटी एग्जाम आयोजित करा दिए जाएंगे, जिसके बाद आयोग के अधिकारी एग्जाम की तैयारियों में जुट गए।;

Update:2025-04-17 16:30 IST
हरियाणा CET 2025 अपडेट।Haryana CET 2025 Update
  • whatsapp icon

Haryana CET 2025 Update: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के एग्जाम की तारीख का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) सीईटी की तैयारियों में लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अगले महीने 2 मई से सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि मई के महीने में सीईटी एग्जाम कराए जाएंगे। बता दें कि सीईटी एग्जाम के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसको लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

दूसरी बार होगा सीईटी एग्जाम
दरअसल, हरियाणा में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की सरकारी नौकरियों के लिए सीईटी का एग्जाम पास करना जरूरी है। हालांकि जब से यह नियम बनाया गया है, उसके बाद से सिर्फ एक ही बार सीईटी का एग्जाम हुआ है। इस एग्जाम के लिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करवाया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी HSSC की ओर से कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, OTR को लेकर जारी किए जाने वाले विज्ञापन को फाइनल रूप दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस विज्ञापन में बताया जाएगा कि ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के लिए सीईटी का आयोजन किसी एजेंसी द्वारा कराया जाएगा या फिर HSSC की ओर से ही कराया जाएगा। 

कब होंगे सीईटी एग्जाम
मई के पहले हफ्ते में सीईटी एग्जाम के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, जो कि लगभग 20 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मई के तीसरे हफ्ते तक फीस भी जमा करवा ली जाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद जल्द ही एग्जाम भी करवाए जाएंगे। बता दें कि सीईटी एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों को 1 हजार रुपए फीस देनी होगी। साथ ही जो लोग अपना परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड देंगे, उनकी फीस आधी ली जाएगी। 

ये उम्मीदवार दे सकते हैं सीईटी एग्जाम
हरियाणा में सीईटी एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों की कुछ योग्यताएं तय की गई हैं। इसके मुताबिक, ग्रुप-सी पदों पर सीईटी देने के लिए सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन यानी 10+2 पास होना जरूरी है। वहीं, ग्रुप-डी पदों पर सीईटी देने के लिए सेकेंडरी एजुकेशन यानी मैट्रिक लेवल की योग्यता होनी चाहिए। 

बता दें कि पहला सीईटी एग्जाम साल 2022 में हुआ था, जिसमें छात्रों के रजिस्ट्रेशन में कई सारी गलतियां पाई गई थीं। ऐसे में इस बार HSSC ने सलाह दी है कि उम्मीदवार खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन करें, जिससे फॉर्म में गलत जानकारी भरने की गुंजाइश न हो।

ये भी पढ़ें: Haryana CET Exam: हरियाणा में जल्द होगा सीईटी एग्जाम, रजिस्ट्रेशन से पहले तैयार रखें ये 14 डॉक्यूमेंट्स

Similar News