Haryana CET Exam: हरियाणा में इस वजह से NTA से नहीं होगा सीईटी का पेपर, सीएम सैनी बोले- HSSC अपनी तैयारी करें

Haryana Government
X
सीएम नायब सिंह सैनी।
Haryana Government: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित नहीं किया जाएगा। इस लेकर सरकार ने दो बड़ी वजह बताई हैं।

Haryana Government: हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पोस्ट पर भर्ती के लिए स्टूडेंट्स को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) देना होता है। प्रदेश में अभी CET एग्जाम एक बार हुआ है। इस साल CET एग्जाम का आयोजन करान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी विधानसभा के बजट सेशन में मई में एग्जाम कराने के लिए कहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार इस बार CET एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से कराने को लेकर संतुष्ट नहीं है। इसे लेकर दो बड़ी वजह सामने आई हैं।

HSSC अपनी तैयारी करें- सीएम सैनी

जानकारी के मुताबिक, अभी हाल ही में सीएम सैनी के आवास पर बैठक हुई थी। बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एग्जाम कराने की तैयारी को लेकर चर्चा की गई थी। बैठक में सीएम सैनी ने एचएससी को कहा है कि 'एनटीए से सीईटी कराने बारे वे खुद केंद्र से बात करेंगे। लेकिन आयोग अपनी तैयारी करें। आयोग हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से पता करे कि क्या वह सीईटी करा सकता है ? और अगर करा सकता है तो किस प्रकार की तैयारी होगी। सैनी ने आयोग से यह भी कहा कि आयोग सीईटी एग्जाम की तारीख भी तय करें , जब एग्जाम कराया जा सकता है।'

पहली वजह पेपर लीक

ऐसा कहा जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी हाल ही में भर्ती एग्जाम कराए थे। उस वक्त पेपर लीक हो गए थे। ऐसे में सरकार को फिक्र है कि प्रदेश में ग्रुप सी और डी की पोस्ट पर भर्ती के लिए होने वाला सीईटी का पेपर भी लीक हो सकता है। विपक्ष को सरकार पर तंज कसने का मुद्दा मिल जाएगा। सीएम सैनी ने नकल के मामलों को ध्यान में रखते हुए एग्जाम एजेंसियों को टेस्ट की तैयारी करने के लिए कहा है,ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो।

NTA सिर्फ एन्ट्रेंस एग्जाम कराएगा- धर्मेंद्र प्रधान

पेपर लीक के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार तय कर चुकी है एनटीए कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। एनटीए का अब एंट्रेंस एग्जाम पर फोकस रहेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इसे लेकर पिछले साल ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि एनटीए सिर्फ अब हायर एजूकेशन के एंट्रेंस एग्जाम पर ही फोकस करेगी।

Also Read: CM सैनी बोले- मई में करवा देंगे CET एग्जाम, खर्ची-पर्ची पर नौकरी को लेकर हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

सीएम सैनी के निर्देश के बाद आयोग ने की बैठक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीएम सैनी के निर्देश के बाद सीईटी की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों एग्जाम सेंटर से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सदस्यों ने जिला उपायुक्तों के साथ बैठक भी कर ली है। जिला उपायुक्तों ने जिला शिक्षा अधिकारियों से एग्जाम सेंटर के बारे में पूरी जानकारी ली है। सीईटी कराने के लिए आयोग का सबसे पहला कदम वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है।

आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार किया है। सरकार की मंजूरी के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिस सीक्रेट एजेंसी से प्रश्न पत्र तैयार कराया जाता है, उसके पास भी पूरा डेटा भेजना होता है। सीक्रेट एजेंसी का चुनाव करना हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है।

Also Read: WFI का निलंबन वापस, महावीर फोगाट ने फैसले को सराहा, बोले- हरियाणा के पहलवानों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story