गुरुग्राम में फायरबॉल फैक्ट्री ब्लास्ट: आसपास की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त, 4 लोगों की मौत, 6 बुरी तरह झुलसे

Gurugram Fireball Factory Blast
X
गुरुग्राम फायरबॉल फैक्ट्री ब्लास्ट।
Gurugram Fireball Factory Blast: गुरुग्राम के फायरबॉल फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 बुरी तरह झुलस गए।

Gurugram Fireball Factory Blast: गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से फैक्ट्री में आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह झुलस गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, जिस समय फैक्ट्री में आग लगी तब कई कर्मचारी अंदर ही मौजूद थे। इस दौरान ही अचानक ब्लास्ट हुआ और फिर आग लग गई, जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कैसे लगी आग

कहा जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में पड़े केमिकल के कारण विस्फोट हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग के चलते कंपनी को लगभग 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आसपास की कंपनियों को भी हुआ नुकसान

जानकारी के अनुसार, यह आग रात लगभग 2 बजे लगी थी, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग से रात भर धमाके होते रहे। धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के मकान-दुकान सब हिल गए। इस धमाके से आसपास के 200 से 500 मीटर की दूरी पर बनी कंपनियों में भी नुकसान पहुंचा है।

Also Read: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग,धूएं के कारण कर्मचारी का घुटा दम, दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

पुलिस की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी करण गोयल के अनुसार, 6 लोग घायल हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद पुलिस ने कंपनी के मालिक को हिरासत में लिया है। जांच में अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि पुलिस के पास 10 व्यक्तियों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। इनमें से 6 कंपनी में थे और बाकी 4 आसपास की कंपनी में थे। उन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची थी और उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story