कैथल के पदमा सिटी मॉल में लगी आग: विलेज वैजीटियन होटल की सीलिंग में लगी थी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू 

Fire broke out in Village Vegetarian Hotel of Padma City Mall.
X
पदमा सिटी मॉल के विलेज वैजीटियन होटल में लगी आग।  
कैथल में स्थित पदमा सिटी मॉल के होटल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Kaithal: शुक्रवार सांय कैथल के पदमा सिटी मॉल की तीसरी मंजिल पर विलेज वैजीटियन होटल की सीलिंग में अचानक आग लग गई, जिससे होटल स्टाफ में हा-हाकार मच गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही थाना शहर, थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही समय में दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। आग तीसरी मंजिल पर होने तथा आग के कारण धुआं फेलने से दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

6 मंजिला मॉल में चल रहे कई शोरुम व सेंटर

बता दें कि पदमा सिटी मॉल छह मंजिला होने के कारण यहां प्रसिद्ध शो-रूम व कई सेंटर चलाए जा रहे हैं। जैसे ही तीसरी मंजिल की सीलिंग से धुआं निकल दिखाई दिया तो तुरंत प्रभाव से पूरा मॉल खाली करवा दिया गया। आग को देखते हुए मेन मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। होटल मैनेजर पवन ने बताया कि उन्हें जैसे ही होटल की सिलिंग से धुआं उठता दिखाई दिया तो तुरंत होटल को खाली करवा दिया तथा इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। देखते ही देखते ही धुआं फैलने लगा तो पूरे मॉल को खाली करवा दिया गया।

दमकल विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू

होटल में आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने में जुट गई। आग अधिक ऊंचाई पर तथा होटल की सीलिंग में होने के कारण आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर मॉल में लगी आग को देखने के लिए मुख्य मार्ग पर शहरवासियों का तांता लग गया। ऐसे में पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। देर सांय तक आग पर काबू पाया गया। आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story