Extension of Vande Bharat Train: रेवाड़ी-गुरुग्राम से चंडीगढ़ पहुंचना अब होगा आसान, अजमेर-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन 14 मार्च से शुरू

Extension of Vande Bharat Train
X
रेवाड़ी-गुरुग्राम से चंडीगढ़ पहुंचना अब होगा आसान।
Extension of Vande Bharat Train: रेवाड़ी-गुरुग्राम के रास्ते से चलने वाली अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का 14 मार्च से चंडीगढ़ तक विस्तार किया जाएगा।

Extension of Vande Bharat Train: हरियाणा के रेवाड़ी-गुरुग्राम के रास्ते से चलने वाली अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का 14 मार्च से चंडीगढ़ तक विस्तार किया जाएगा। इस वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार की मांग काफी पुरानी थी। कुछ समय पहले ही रेलवे ने इसे चंडीगढ़ तक चलाने का फैसला लिया था। हालांकि, यह सुविधा लोगों के लिए अब 14 मार्च से शुरू हो रही है। इससे गुरुग्राम-दिल्ली होकर चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।

ये होगा ट्रेन का शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, गाड़ी नंबर 20977, अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत सुपरफास्ट बुधवार को छोड़कर यह ट्रेन 14 मार्च से अजमेर से 6:20 पर रवाना होकर दिल्ली कैंट पर 11:30 बजे आगमन और 11:40 बजे प्रस्थान कर 14:45 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 20978, चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट बुधवार को छोड़कर 14 मार्च से चंडीगढ़ से 15:15 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट स्टेशन पर 18:23 बजे आगमन और 18:33 बजे प्रस्थान कर 23:55 पर अजमेर पहुंचेगी।

Also Read: सरकार ने नूंह के लिए खोला सौगातों का पिटारा: मेवात में विकास के लिए की 700 करोड़ रुपये की घोषणाएं

गुरुग्राम में पीएम किया एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

वहीं, सोमवार को गुरुग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया और कहा कि पहले की सरकार छोटी योजना और छोटा कार्यक्रम करके 5 साल तक की डुगडुगी बजाते रहते थे। वहीं, भाजपा सरकार को शिलान्यास और लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं। नए साल 2024 के अभी तीन महीने पूरे नहीं हुए हैं। इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन हो चुका है। ये वे प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें मैं खुद शामिल रहा। मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने आगे कहा कि 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है। ये बड़े लक्ष्यों का भारत है। आज का भारत प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता नहीं कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story